रेलमंत्री ने की सुपरवाईजर स्तर के कर्मचारियों के लिए घोषणा

वित्तीय उन्नयन देने की घोषणा 

रेलमंत्री ने की सुपरवाईजर स्तर के कर्मचारियों के लिए घोषणा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से कर्मचारियों की इस मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए इसे स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। 

रायबरेली/जयपुर। केन्द्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे विभाग के सुपरवाईजर स्तर के कर्मचारियों को वित्तीय उन्नयन देने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की ओर से वित्तीय उन्नयन की की मांग सालों से चली आ रही थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से कर्मचारियों की इस मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए इसे स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। 

उन्होंने कहा कि इस संबंध में शीघ्र ही रेलवे बोर्ड द्वारा अधिसूचना जारी की जाएगी। जिसके तहत विभिन्न मंडलों एवं यूनिटों में कार्यरत सुपरवाईजर कर्मचारियों का लोकल स्तर पर उन्नयन का आदेश निकाला जाएगा। रेल मंत्रालय के इस निर्णय से आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, रायबरेली में कार्यरत लगभग 300  सुपरवाईजर स्तर के कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा।

Post Comment

Comment List

Latest News