मुनीम से मारपीट कर लूटी 3 लाख की राशि

इटावा -खातौली के बीच केशवपुरा गांव में हुई वारदात

मुनीम से मारपीट कर लूटी 3 लाख की राशि

घटना की सूचना के बाद इटावा डीएसपी राजेश मलिक व एसएचओ धनराज मीना मौके पर पहुँचे और नाकाबंदी कर लुटरे की तलाश शुरू कर दी।

इटावा। इटावा थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे 70 पर इटावा - खातौली के बीच केशवपुरा गांव के यहां बाइक सवार 3 अज्ञात लुटरों ने किराना व्यापारी के मुनीम पर हमला कर मारपीट कर लगभग 3 लाख रुपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद इटावा डीएसपी राजेश मलिक व एसएचओ धनराज मीना मौके पर पहुँचे और नाकाबंदी कर लुटरे की तलाश शुरू कर दी। मुनीम कृष्णमुरारी नागर पुत्र विजयशंकर निवासी गेता ने बताया कि वह पारेता ट्रेडिंग कम्पनी इटावा में मुनीम का कार्य करता है तथा हर गुरुवार व्यापारियों से खातोली क्षेत्र में कलेक्शन लेकर आता है और वह खातोली से कलेक्शन की उगाही कर शाम को करीब बाइक से रवाना हुआ था। केशवपुरा गांव के आगे अज्ञात बाइक सवार ने लकड़ी से मेरे ऊपर हमला कर दिया और बाइक की चाबी निकाल कर रुपयों से भरा बैग छीनकर ले गए। इसकी सूचना मैंने मालिक को दी।

जिसके बाद इटावा पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू कर दी। वही घायल मुनीम को इटावा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी।  इटावा एसएचओ धनराज मीना ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद इटावा डीएसपी राजेश मलिक व वह मौके पर पहुँचे और मुनीम से जानकारी के बाद आरोपियों की तलाश की जा रही है। इसके लिए अलग अलग टीमें गठित की है जो तलाश कर रही है, वही मध्यप्रदेश सीमा से जुड़े थानो व बूंदी व सवाईमाधोपुर जिलों की सीमा के साथ अयाना व बूढ़ादीत थाना क्षेत्रों में नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज की भी खंगाले जा रहे है। 

Post Comment

Comment List

Latest News