नागपुर से लाई जा सकती हैं दो मादा बाघिनें
सीजेडए की अपू्रवल का इंतजार
जयपुर। नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में जल्द ही दो नए मेहमानों की एंट्री हो सकती है। इसके लिए बायोलॉजिकल पार्क और नागपुर जूलोजिकल पार्क के बीच एनिमल एक्सचेंज कार्यक्रम हो सकता है। वन विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बायोलॉजिकल पार्क से 4 सांभर और एक वुल्फ के पेयर के बदले नागपुर से दो मादा बाघिनें जयपुर लाई जा सकती है। इसके लिए बायोलॉजिकल पार्क एवं नागपुर जूलोजिकल पार्क की ओर से एनिमल एक्सचेंज का प्रपोजल बनाकर नई दिल्ली स्थित सीजेडए को भेजा गया है। जहां से अपू्रवल मिलने के बाद ये एनिमल एक्सचेंज कार्यक्रम पूरा किया जाएगा।
बायोलॉजिकल पार्क में हैं 4 टाइगर
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से मिली जानकारी के अनुसार यहां अभी 4 टाइगर रहवास कर रहे हैं। इनमें दो नर और दो मादा बाघिनें शामिल हैं। इनमें नर बाघ नाहर की उम्र करीब 17, बाघिन रंभा की उम्र 17, नर बाघ चीनू की उम्र 4 और बाघिन रानी की उम्र 3 साल है।
अन्य राज्यों में वुल्फ की डिमांड
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इससे पहले देश के अन्य राज्यों के चिड़ियाघरों और जूलोजिकल पार्कों में जयपुर स्थित नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत वुल्फ भेजे गए हैं। ऐसे में एनिमल एक्सचेंज कार्यक्रम में जयपुर के बायोलॉजिकल पार्क के लिए वुल्फ किसी गोल्ड से कम नहीं है।
Comment List