अलवर में छात्रा से गैंगरेप, शिक्षा का मंदिर कलंकित : बीजेपी ने खोला कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा
बहन बेटियों को सुरक्षित वातावरण देने के लिए एक्शन लीजिये गृहमंत्री गहलोत जी, नहीं तो पद त्याग दीजिए: पूनिया
जयपुर। राजस्थान के अलवर जिले में गैंगरेप का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां सरकारी स्कूल की एक छात्रा ने प्रिंसिपल सहित 9 शिक्षक व शिक्षिकाओं के खिलाफ गैंगरेप का आरोप लगाते हुये उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है। वहीं तीन अन्य छात्राओं ने छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने मामला दर्ज कराया है। जिसके बाद बीजेपी नेता कांग्रेस पार्टी और गहलोत सरकरार पर हमलावर हो गए है। बीजेपी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा है कि प्रदेश में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं है। पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए एक स्वर में बीजेपी नेताओं ने बयान जारी किए है।
अलवर में गैगरेप मामले में पूनिया ने जिला कलेक्टर को फोन कर मामले के लिए जानकारी ,कार्रवाई की उठाई मांग
अलवर में छात्रा से गैंगरेप के मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने अलवर कलेक्टर और एसपी से फोन पर बात कर मामले की जानकारी ली और दुष्कर्मियों के खिलाफ कानूनन सख्त कार्रवाई की मांग की हैlवहीं राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस मामले पर तुरंत संज्ञान लेकर पीड़िता व उनके परिवार को न्याय सुनिश्चित करें और दुष्कर्मियों के खिलाफ कानूनन कड़ी कार्यवाई हो, जिससे अपराधियों पर शिकंजा कसा जा सके और प्रदेश की बहन बेटियों को सुरक्षित माहौल मिल सकेl
प्रदेश की बहन बेटियों को सुरक्षित माहौल देने के लिए राज्य के गृहमंत्री अशोक गहलोत को जरूरत है की पटरी से उतर चुकी कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने पर गंभीरता से ध्यान दें, बिगड़ी कानून व्यवस्था के बारे में आखिर कब तक आप हाथ पर हाथ धरे बैठे रहेंगे और कब तक मौन रहेंगे? बहन बेटियों को सुरक्षित वातावरण देने के लिए एक्शन लीजिये गृहमंत्री गहलोत जी, नहीं तो पद त्याग दीजिएl
स्कूलों में भी बेटियों को नोचा जा रहा है, क्या प्रियंका गांधी इनसे मिलने आएंगी: अनिता भदेल
पूर्व मंत्री एवं विधायक अनिता भदेल ने अलवर की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि राजस्थान में महिलाओं और बेटियो की स्थिति अत्यंत दयनीय है। स्कूलों में ,अस्पतालों में और यहां तक कि थानों में भी उनके साथ दुष्कर्म हो रहे हैं । लेकिन राजस्थान की सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। अलवर की घटना राजस्थान को शर्मसार करने वाली है। जिसमें एक छात्रा को स्कूल के टीचर्स, प्रिंसिपल तक नोच रहे हैं। उन्होंने कहा की क्या प्रियंका गांधी जो महिलाओं की बात करती है, वह उनसे मिलने आएंगी और उन्हें न्याय दिलाएंगे।
सरकार बताएं कि वह कौन सा मंत्री है, जिसका भाई स्कूलों में छात्राओं के साथ कुकृत्य में लिप्त है: रामलाल
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने अलवर की छात्रा के साथ स्कूल में टीचर और प्रिंसिपल के दुष्कर्म मामले में कहां है कि दुष्कर्म की शिकायत करने गई बालिका को स्कूल के प्रिंसिपल ने यह कहकर धमकाया बताएं की उनका भाई सरकार में मंत्री है और उनका कुछ नहीं हो सकता है। उन्होंने सरकार से मांग की कि सरकार बताए कि वह कौन सा मंत्री है, जिसका नाम लेकर प्रिंसिपल छात्रा को धमका रहा है। उन्होंने सरकार से पूरे मामले में अविलंब कार्रवाई कर नजीर पेश करने की मांग भी की है।
अलवर और भीलवाड़ा की घटना शिक्षा के मंदिर को कलंकित करने वाली: राठौड़
राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने ट्वीट कर कहा कि अलवर जिले के सरकारी विद्यालय में प्रिंसिपल सहित 9 शिक्षक व शिक्षिकाओं के खिलाफ नाबालिग छात्राओं के साथ गैंगरेप, छेड़छाड़ व अश्लील वीडियो बनाने तथा भीलवाड़ा में शिक्षक द्वारा छात्रा से अश्लील हरकत की घटनाएं अत्यन्त शर्मनाक एवं शिक्षा के पवित्र मंदिर को कलंकित करने वाली हैं।
राठौड़ ने कहा कि विद्यालय में छात्रा के साथ दुष्कर्म का यह पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व अक्टूबर माह में भी झुंझुनूं जिले के सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल द्वारा 7वीं कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म की घटना सामने आई थी। विद्यालयों में छात्राओं के साथ दुष्कर्म व छेड़छाड़ की बढ़ती घटनाओं के लिए प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था जिम्मेदार है।राठौड़ ने कहा कि गूंगी-बहरी गहलोत सरकार को बहन-बेटियों की सुरक्षा से कोई लेना-देना नहीं है। यूपी में ''लड़की हूँ, लड़ सकती हूँ'' का नारा देकर महिलाओं-लड़कियों के प्रति संवेदनशील होने का ढोल पीटने वाली प्रियंका गांधी जी को राजस्थान में बढ़ते महिला अपराधों पर ध्यान देना चाहिए। राठौड़ ने कहा कि एनसीआरबी के नवीनतम आंकड़ो के अनुसार दुष्कर्म के मामलों में राजस्थान वर्ष 2019 के बाद 2020 में फिर से देश में पहले पायदान पर है। अगर राज्य में महिलाओं के साथ अपराध की यही स्थिति रही तो वो दिन दूर नहीं जब देश ही नहीं बल्कि एशिया में राजस्थान दुष्कर्म के मामलों में पहले स्थान पर आ जाएगा।
क्या है पूरा मामला
राजस्थान के अलवर जिले में गैंगरेप का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां सरकारी स्कूल की एक छात्रा ने प्रिंसिपल सहित 9 शिक्षक व शिक्षिकाओं के खिलाफ गैंगरेप का आरोप लगाते हुये उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है। वहीं तीन अन्य छात्राओं ने छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने मामला दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित छात्रा के पिता रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ट्रक चलाने का काम करता है, उसकी पत्नी मूक-बधिर है। उसकी बेटी गांव के स्कूल में कक्षा 10वीं पढ़ती है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार नाबालिग पीड़िता जब पहली बार स्कूल गई तो अध्यापिका मनीषा यादव और अनिता कुमारी ने उसे एक कमरे में ले जाकर स्कूल की फीस भी हम भरने और परीक्षा में पास करने का लालच दिया। इसके बाद दोनों शिक्षिकाएं उसे शिक्षक सुरेश मीणा के कमरे पर ले गई। वहां पहले से स्कूल प्रिंसिपल जितेंद्र कुमार, अध्यापक राजकुमार और प्रमोद कुमार मौजूद थे और उन्होंने शराब पी रखी थी। इस दौरान अध्यापिका मनीषा यादव ने उसके कपड़े उतार दिए और इसके बाद उक्त चारों शिक्षकों ने नाबालिग पीड़िता के साथ गैंगरेप किया। इस दौरान दोनों महिला शिक्षकों ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली।
Comment List