मोदी ने दोन्यी पोलो हवाईअड्डे का किया लोकार्पण

क्षेत्र के आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा

मोदी ने दोन्यी पोलो हवाईअड्डे का किया लोकार्पण

हवाई अड्डा टर्मिनल एक आधुनिक इमारत है, जो ऊर्जा दक्षता, नवीकरणीय ऊर्जा और संसाधनों की पुनर्चक्रीकरण को बढ़ावा देती है।

ईटानगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में नवनिर्मित दोन्यी पोलो हवाईअड्डे का लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने हवाईअड्डे के साथ ही 600 मेगावाट क्षमता के कामेंग जलविद्युत संयंत्र का भी लोकार्पण किया। इस मौके पर अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर (सेनि) बीडी मिश्रा, मुख्यमंत्री पेमा खांडू और उपमुख्यमंत्री चोना मीन भी मौजूद रहे। अरुणाचल प्रदेश का पहला ग्रीनफील्ड हवाईअड्डा 690 एकड़ से अधिक क्षेत्र में विकसित किया गया है। इस पर 640 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है। 2300 मीटर रनवे के साथ हवाई अड्डा सभी मौसम में संचालन के लिए उपयुक्त है। हवाई अड्डा टर्मिनल एक आधुनिक इमारत है, जो ऊर्जा दक्षता, नवीकरणीय ऊर्जा और संसाधनों की पुनर्चक्रीकरण को बढ़ावा देती है। ईटानगर में नए हवाई अड्डे के विकास से क्षेत्र में ना केवल कनेक्टिविटी में सही होगी, बल्कि यह व्यापार और पर्यटन के विकास के लिए एक उत्प्रेरक के रूप में भी कार्य करेगा, जिससे क्षेत्र के आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

इस अवसर पर मोदी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मैं जब भी अरुणाचल आता हूं, एक नई उमंग, ऊर्जा और नया उत्साह लेकर जाता हूं। अरुणाचल के लोगों के चेहरे पर कभी भी उदासीनता और निराशा नहीं दिखती है। अनुशासन क्या होता है7 यह यहां हर व्यक्ति और आवास में नजर आता है। इस एयरपोर्ट का शिलान्यास हुआ था और यह सौभाग्य मुझे मिला था। हम ऐसी कार्य संस्कृति लाए हैं, जिसका शिलान्यास हम करते हैं, उसका उद्घाटन भी हम करते है। देश में जो सरकार है, उसकी प्राथमिकता देश का विकास है, देश के लोगों का विकास है। 

 

Tags: modi

Post Comment

Comment List

Latest News

अमिताभ बच्चन को मिला लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार अमिताभ बच्चन को मिला लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार
बॉलीवुड के महनायक अमिताभ बच्चन को लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
ऑफिस में घुस महिला कर्मचारी से लूट ले गए 15 लाख रुपए 
आज का 'राशिफल'
देश में चुनावी नवाचार एवं मतदान प्रतिशत
हैदराबाद से भाजपा प्रत्याशी माधवी लता के पास 221 करोड़ रुपए की संपत्ति, ओवैसी से हैं मुकाबला
ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय के 14 वें ज्ञान दीक्षा महोत्सव में किरण बेदी ने छात्राओं को दी उपाधि
बढ़ते तापमान के साथ मच्छर सक्रिय, मलेरिया का खतरा बढ़ा, जनवरी से अब तक 116 मरीज मिले