पांच मंत्रियों के विशिष्ट सहायक लगाए 25 आरएएस अफसरों के तबादले
राज्य सरकार ने बुधवार देर रात आदेश जारी कर राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 25 अधिकारियों के तबादले कर दिए।
जयपुर। राज्य सरकार ने बुधवार देर रात आदेश जारी कर राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 25 अधिकारियों के तबादले कर दिए। इनमें से पांच अफसरों को पांच मंत्रियों का विशिष्ट सहायक भी लगाया है। आदेशों के तहत आरएएस महेन्द्र कुमार शर्मा को कैबिनेट मंत्री रमेश मीणा का विशिष्ट सहायक, संजय शर्मा को पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह का विशिष्ट सहायक, डॉ.अशोक कुमार चतुर्थ को जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी का विशिष्ट सहायक, राकेश कुमार प्रथम को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली का विशिष्ट सहायक और लक्ष्मीकांत बालोत को कृषि विपणन राज्यमंत्री मुरारीलाल मीणा का विशिष्ट सहायक लगाया है। आरएएस मातादीन मीणा जयपुर के नए जिला आबकारी अधिकारी होंगे और श्वेता फगेड़िया को राजसमंद जिला परिषद का सीईओ लगाया है।
25 आरएएस के तबादले
अधिकारी का नाम नवीन पद
लालाराम गुगरवाल अति. निदेशक, एनएचएम जयपुर
हनुमानमल ढाका अति.निदेशक, कृषि विपणन जयपुर
मातादीन मीणा जिला आबकारी अधिकारी,जयपुर
लक्ष्मीकांत बालोत विशिष्ट सहायक, कृषि विपणन राज्यमंत्री मुरारीलाल मीणा
डॉ. शिवप्रसाद सिंह संयुक्त शासन सचिव, कार्मिक विभाग,जयपुर
महेन्द्र कुमार शर्मा विशिष्ट सहायक, पंचायतीराज मंत्री रमेश मीणा
जयनारायण मीणा अति. आयुक्त, खाद्य सुरक्षा निदेशालय, जयपुर
नरेन्द्र कुमार बंसल संयुक्त शासन सचिव, चिकित्सा विभाग, जयपुर
विष्णु कुमार गोयल अति. निदेशक,एचसीएम, रीपा, जयपुर
सुनील भाटी अति. महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग, जयपुर
निमिषा गुप्ता संयुक्त शासन सचिव, चिकित्सा विभाग, जयपुर
श्वेता फगेडिया सीईओ, जिला परिषद राजसमंद
डॉ. अनिल कुमार शासन उपसचिव, कृषि एवं पंचायतीराज(कृषि)विभाग,जयपुर
डॉ. प्रिया बलराम शासन उपसचिव, कार्मिक विभाग, जयपुर
कश्मी कौर रॉन शासन उपसचिव, पशुपालन विभाग,जयपुर
नितेन्द्रपाल सिंह उपस्थापक अधिकरी, विभागीय जांच, जयपुर
बलदेव प्रसाद शर्मा उपनिदेशक, अल्पसंख्यक मामलात विभाग जयपुर द्वितीय
संजय कुमार शासन उपसचिव, उच्च शिक्षा विभाग, जयपुर
डॉ. अशोक कुमार चतुर्थ विशिष्ट सहायक, जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी
महेन्द्रप्रताप सिंह सचिव, विद्युत प्रसारण निगम लिमि.जयपुर
संजय शर्मा विशिष्ट सहायक, पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह
नसीम खान शासन उपसचिव, कृषि विभाग,जयपुर
हेमेन्द्र नागर अति. जिला कलक्टर, जोधपुर
राकेश कुमार प्रथम विशिष्ट सहायक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री जूली
शंकरलाल सैनी अति. जिला कलक्टर, जयपुर चतुर्थ
Comment List