आज सुबह नौ बजे से प्रदेश के सभी रेजीडेंट्स लौटें काम पर

  आज सुबह नौ बजे से प्रदेश के सभी रेजीडेंट्स लौटें काम पर

रेजीडेंट्स की सभी मांगों पर बनी सहमति हड़ताल खत्म, मरीजों को बड़ी राहत

 जयपुर। नीट पीजी काउंसलिंग में देरी सहित अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 10 दिनों से कार्य बहिष्कार पर चल रहे रेजीडेंट्स डॉक्टर्स ने राज्य सरकार के प्रतिनिधियों के साथ बुधवार देर शाम तक चली वार्ता में हुए समझौते के बाद हड़ताल वापस ले ली है। रेजीडेंट्स की सभी मांगों पर सहमति बन गई है और चिकित्सा शिक्षा भवन में हुई वार्ता के बाद रेजीडेंट्स चिकित्सा सचिव वैभव गालरिया के आवास पर पहुंचे जहां गालरिया ने खुद रेजीडेंट्स को समझौता पत्र सौंपा। इसके बाद रेजीडेंट्स ने हड़ताल समाप्त की घोषणा करते हुए गुरुवार सुबह 9 बजे से काम पर लौटने का निर्णय लिया। जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर्स के अध्यक्ष डॉ. अमित यादव ने बताया कि नीट पीजी काउंसलिंग का मामला फिलहाल केन्द्र के पाले में है लेकिन हमने हमारी वित्त से जुड़ी और एसआर शिप सहित आठ सूत्रीय मांगे राज्य सरकार के स्तर पर निपटाने की मांग की थी। जिस पर वार्ता में अब सहमति बन गई है और हर मांग को तय समय पर पूरा करने का हमें लिखित में समझौता पत्र भी मिल गया है। इसके बाद हमनें प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज से जुड़े रेजीडेंट पदाधिकारियों से बात कर हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया है और सुबह 9 बजे से रेजीडेंट्स से जुड़ी सभी सेवाएं सुचारू हो गई।

मरीजों को आज से मिली राहत
पिछले 10 दिनों से रेजीडेंट हड़ताल के कारण इलाज को तरस रहे मरीजों को गुरुवार से राहत मिली। ओपीडी में मरीजों को जहां इलाज मिल सका, वहीं गंभीर मरीजों और ऑपरेशन के इंतजार में तारीख लेकर बैठे मरीजों भी बड़ी राहत मिली। इससे पहले हड़ताल के कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ऑपरेशन लगातार टाले जा रहे थे। लेबर रूम और आईसीयू में भी कार्य बहिष्कार से गंभीर मरीजों की जान पर भी संकट पैदा हो गया था लेकिन अब प्रदेश के मरीजों को फिर से राहत मिल गई है।

Post Comment

Comment List

Latest News

दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत, 2 युवकों की मौत, 2 घायल दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत, 2 युवकों की मौत, 2 घायल
राजस्थान में झुंझुनूं जिले के धनूरी थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो...
महिला संवाद यात्रा को लेकर तेजस्वी यादव ने साधा निशाना, करोड़ों रुपये अपनी छवि सुधारने में खर्च करेंगे नीतीश 
राज्य सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर महिला सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित 
तेजी से विकसित होती हुई लोकेशन जगतपुरा ‘‘मंगलम पिंकवॉक’’ पर हो आपका व्यवसाय
राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड 1003 पदों पर करेगा भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू 
20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
आयुक्तालय ने कॉलेजों को दी राहत, अब 5 स्टूडेंट्स पर भी एसएफएस के तहत कॉलेज चला सकेंगे पीजी कोर्स