बीसलपुर बांध की बायीं मुख्य नहर से आज छोड़ा जाएगा नीर 

बीसलपुर परियोजना बांध

बीसलपुर बांध की बायीं मुख्य नहर से आज छोड़ा जाएगा नीर 

जिला कलक्टर ने बीसलपुर बांध के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि मुख्य नहरों एवं वितरिका तंत्र के माध्यम से पानी टेल तक नियत समय पर पहुंचने की सुनिश्चिता की जाएं। जिला कलेक्टर ने कहा कि नहरों के संचालन के दौरान अवैध रूप से नहरों में इंजन लगाकर पानी चोरी करने वाले काश्तकारों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

टोंक/देवली। बीसलपुर बांध की नहरों में सिंचाई के लिए पानी छोड़ने को लेकर जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिला प्रमुख सरोज बंसल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी देशलदान, जनप्रतिनिधि सहित प्रशासनिक एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में जिला कलक्टर ने किसानों की मांग पर बायीं मुख्य नहर से 22 नवम्बर को तथा दांयी मुख्य नहर से 24 नवम्बर को सिंचाई के लिए नहरों में पानी छोड़ने के लिए बीसलपुर परियोजना बांध वृत्त, देवली के अधीक्षण अभियंता वीएस सागर को निर्देश दिए। इसके साथ ही बीसलपुर बांध के अतिरिक्त कमांड क्षेत्र में स्थित मोतीसागर, दाखिया एवं चंदलाई बांधों से भी सिंचाई के लिए पानी छोड़ा जाएगा।

जिला कलक्टर ने बीसलपुर बांध के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि मुख्य नहरों एवं वितरिका तंत्र के माध्यम से पानी टेल तक नियत समय पर पहुंचने की सुनिश्चिता की जाएं। जिला कलेक्टर ने कहा कि नहरों के संचालन के दौरान अवैध रूप से नहरों में इंजन लगाकर पानी चोरी करने वाले काश्तकारों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बीसलपुर बांध के अधीक्षण अभियंता वीएस सागर ने बताया कि वर्तमान में बीसलपुर बांध में 37.649 टीएमसी पानी उपलब्ध हैं। सिंचाई के लिए 8 टीएमसी पानी आरक्षित एवं कमांड क्षेत्र में स्थित अन्य बांधों के 1 टीएमसी पानी को सम्मिलित करते हुए कुल 9 टीएमसी पानी से टोंक जिले के टोडारायसिंह, उनियारा, देवली तथा टोंक तहसीलों के 256 ग्रामों की 81 हजार 800 हैक्टेयर भूमि में सिंचाई सुविधा दी जानी हैं। सोमवार तक मोतीसागर बांध का गेज 17 फिट, दाखिया बांध का गेज 12 फीट 9 इंच एवं चंदलाई बांध का गेज 8 फीट 3 इंच हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

लोकसभा चुनाव की राजस्थान में भजनलाल शर्मा ने संभाली कमान, किए धुआंधार दौरे  लोकसभा चुनाव की राजस्थान में भजनलाल शर्मा ने संभाली कमान, किए धुआंधार दौरे 
भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे। साथ कई लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित और केंद्रीय पार्टी नेताओं...
रोड़वेज अधिकारियों को अब समय से पहुंचना होगा कार्यालय, लगाई बायोमेट्रिक मशीन
अखिलेश ने कन्नौज से भरा पर्चा, चुनावी जंग हुई दिलचस्प
एक समाज के प्रत्याशियों वाली सीटों पर अन्य बाहुल्य जातियों के भरोसे मिलेगी जीत
बाल वाहिनी अब होंगी और अधिक सुरक्षित
पुलिया का काम सात माह से अटका पड़ा, बढ़ी दिक्कतें
आप ने दिल्ली के लोगों से की जेल का जवाब वोट से देने की अपील