4 शहरों को मिली एरियल हाइड्रोलिक लेडर प्लेटफार्म, 60 मीटर ऊंची इमारतों में बुझाई जा सकेगी आग

मंत्री शांति धारीवाल ने किया वाहनों को रवाना

4 शहरों को मिली एरियल हाइड्रोलिक लेडर प्लेटफार्म, 60 मीटर ऊंची इमारतों में बुझाई जा सकेगी आग

प्रत्येक मशीन की कीमत 15 करोड़ के अनुसार कुल लागत 60 करोड़ है। थर्ड पाटी इन्सपेक्शन उपरान्त उक्त मशीनों की कमीशनिंग व परिवहन विभाग में रजिस्ट्रेशन करवाया जा चुका है।

जयपुर। प्रदेश के  कोटा (उत्तर), जोधपुर (उत्तर), उदयपुर  और भिवाड़ी में अब 60 मीटर तक ऊंची इमारतों में आगजनी की घटनाओं पर काबू पाया जा सकेगा । राज्य सरकार ने इन शहरों को एरियल हाइड्रोलिक लेडर प्लेटफार्म मुहैया कराई है। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने अपने आवास पर इन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

स्वायत शासन विभाग ने राज्य के चार शहरों के लिए 60 मीटर ऊंचाई की 4 एरियल हाइड्रोलिक लेडर उपलब्ध करवाने के लिए  मैसर्स ब्रोन्टो स्काईलिफ्ट, फिनलैण्ड को वर्क आर्डर जारी किया गया था। प्रत्येक मशीन की कीमत 15 करोड़ के अनुसार कुल लागत 60 करोड़ है। थर्ड पाटी इन्सपेक्शन उपरान्त उक्त मशीनों की कमीशनिंग व परिवहन विभाग में रजिस्ट्रेशन करवाया जा चुका है। ये वाहन कोटा (उत्तर) , जोधपुर (उत्तर), उदयपुर  और भिवाड़ी को दी गई है। इन मशीनों के उपयोग से बढ़ रहे शहरीकरण एवं बहुमंजिला 60 मीटर तक ऊंचाई की इमारतो में आग बुझाने एवं जान-माल की हानि से बचाव किया जा सकेगा। इन मशीनों का संचालन एवं रखरखाव निर्माता फर्म द्वारा आगामी 10 वर्ष तक किया जाएगा, जिससे इन मशीनों की संचालन एवं उपयोग की सुनिश्चितता हो सकेगी।

Post Comment

Comment List

Latest News