बदमाशों ने ऑफिस के बाहर महिला को मारी गोली

महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है

बदमाशों ने ऑफिस के बाहर महिला को मारी गोली

सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है। मौके से साक्ष्य एकत्रित किए। 

जयपुर। मुरलीपुरा इलाके में रोड नंबर पांच स्थित लक्ष्मी नगर विस्तार में आयुर्वेदिक कंपनी आॅफिस के गेट पर खड़ी महिला की पीठ पर स्कूटी पर आए दो शूटर गोली मारकर भाग गए। मौके पर मौजूद लोगों ने युवती कांवटिया अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे एसएमएस रैफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस और एफएसएल टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूटी सवार शूटरों ने हेलमेट पहन रखा था और नंबर प्लेट पर कपड़ा लगा था। डीसीपी (वेस्ट) वंदिता राणा ने बताया कि बदमाशों ने गोली मुरलीपुरा स्कीम निवासी अंजली वर्मा (25) को मारी है। बुधवार सुबह करीब 10:40 बजे आॅफिस के गेट के बाहर खड़ी थी। वह दो माह से इस आॅफिस में कॉलिंग का काम कर रही है। अंजली ने पर्चा बयान में जेठ अब्दुल अजीज, उसके दोस्त रियाज खान पर गोली मारने का आरोप लगाया है। उसने बताया कि रियाज अपने एक अन्य साथी के साथ पांच नंबर पुलिया के पास ही से पीछा कर रहा था। कंपनी कार्यालय के गेट पर पहुंचते ही रियाज ने पीठ पर गोली मारी और साथी के साथ स्कूटी पर बैठकर भाग गया। देर रात पुलिस ने महिला को गोली मारने के आरोप में जेठ, बिचौलिए और शूटर को गिरफ्तार कर लिया। एसीपी प्रमोद स्वामी ने बताया कि आरोपी अब्दुल अजीज महिला का जेठ है। उसने बिचौलिए मोहम्मद राजा उर्फ राजू की मार्फत शूटर मोहम्मद कलीम और आबिद को हायर किया था। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। मामले में आबिद फरार है। कलीम को बासबदनपुरा से स्कूटी व पिस्टल समेत पकड़ा है।  पुलिस रियाज और अजीज को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अंजली ने जुलाई-2021 में भट्टा बस्ती निवासी अब्दुल लतीफ  से प्रेम विवाह किया था। लतीफ  वैशाली नगर स्थित पेटीएम आॅफिस में सेल्समैन है। 

Tags: firing

Post Comment

Comment List

Latest News

मेक्सिको के 19 प्रांतों में फैली जंगलों में लगी आग, 42 स्थानों पर काबू  मेक्सिको के 19 प्रांतों में फैली जंगलों में लगी आग, 42 स्थानों पर काबू 
हिडाल्गो प्रांत आग से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है, जहां अब तक 1,874 हेक्टेयर क्षेत्र आग की भेंट चढ़ गया...
लोकसभा आम चुनाव में प्रथम चरण के लिए 124 प्रत्याशियों के 166 नामांकन पाए गए सही
Delhi Liqour Policy : केजरीवाल को राहत नहीं, ईडी की हिरासत 1 अप्रैल तक बढ़ी
भाजपा पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतकर फहरायेगी परचम : दीयाकुमारी
अनदेखी के चलते लगभग 3 करोड़ के राजस्व की हानि
शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल हुए गोविंदा, उत्तर पश्चिम मुंबई से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव
Stock Market : वित्त वर्ष के अंतिम दिन बाजार गुलजार