कांग्रेस की रैली से पहले बरोजगारों का जमावड़ा, रीट अभ्यर्थियों को मनाने में जुटेगी सरकार?
करीब 15 दिनों से शहीद स्मारक पर रीट अभ्यर्थी बैठे हैं धरने पर
जयपुर। 26 दिसंबर को 31 हजार पदों पर आयोजित हुई रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा में पदों की संख्या 31 हजार से बढ़ाकर 50 हजार करने की मांग अब तेज होने लगी है। पदों की संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर पिछले करीब 15 दिनों से शहीद स्मारक पर रीट अभ्यर्थी धरने पर बैठे हैं तो वहीं 12 दिसंबर को जयपुर में कांग्रेस की होने वाली रैली से पहले शुक्रवार को प्रदेशभर से बड़ी संख्या में रीट अभ्यर्थी जयपुर में जुटे।
बेरोजगारों ने जल्द ही पदों की संख्या नहीं बढ़ाने पर आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी दी है। गौरतलब है कि 24 दिसंबर, 2018 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 31 हजार पदों पर रीट भर्ती परीक्षा की घोषणा की थी लेकिन इस परीक्षा के आयोजन को करीब 3 साल का वक्त लग गया और 26 दिसंबर 2021 को परीक्षा का आयोजन किया गया। लेकिन वर्तमान में अगर थर्ड ग्रेड शिक्षकों के रिक्त पदों की बात की जाए तो करीब 60 हजार पद खाली पड़े हैं। ऐसे में बेरोजगारों ने पदों की संख्या 31 हजार से बढ़ाकर 50 हजार करने की मांग की है।
धरने पर बैठे अभ्यर्थी अशोक और सुनीता जाट का कहना है कि तीन साल से इस भर्ती की प्रक्रिया चल रही है और इन तीन सालों में बड़ी संख्या में थर्ड ग्रेड शिक्षकों के पद खाली हुए हैं, जिसके चलते अब रिक्त पदों की संख्या करीब 60 हजार को पार कर चुकी है। ऐसे में अब सरकार को जल्द से जल्द पदों की संख्या 31 हजार से बढ़ाकर 50 हजार कर देनी चाहिए। जिससे ना सिर्फ भर्ती में शामिल हुए अभ्यर्थियों को फायदा मिले, इसके साथ ही नौकरी का सपना देख रहे 19 हजार और बेरोजगारों का सरकारी नौकरी का सपना पूरा हो सके।
Comment List