देश में कोरोना: 24 घंटों में आए 3.66 लाख से ज्यादा नए केस, 3754 मौतें, 3.53 लाख से ज्यादा रिकवर

देश में कोरोना: 24 घंटों में आए 3.66 लाख से ज्यादा नए केस, 3754 मौतें, 3.53 लाख से ज्यादा रिकवर

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के नए मामलों और मौतों में कमी दर्ज की गई। इस दौरान 3.66 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए तथा 3754 मरीजों की जान गई। हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान 3,53,818 लोगों ने कोरोना को मात दी।

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के नए मामलों और मौतों में कमी दर्ज की गई। इस दौरान 3.66 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए तथा 3754 मरीजों की जान गई। हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान 3,53,818 लोगों ने कोरोना को मात दी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना 3,66,161 नए मामले आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2 करोड़ 26 लाख 62 हजार 575 हो गया। जबकि 3,53,818 लोगों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 1,86,71,222 हो गई। देश में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 37 लाख 45 हजार 237 हो गए हैं। इसी अवधि में 3,754 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 2,46,116 हो गया है। देश में रिकवरी रेट बढ़कर 82.39 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर घटकर 16.53 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्युदर 1.09 फीसदी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 12357 घटकर 6,18,070 रह गए हैं, जबकि 572 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 75,849 हो गया है। केरल में सक्रिय मामले 6415 बढ़कर 423863 हो गए हैं और 68 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5814 हो गई है। कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 15644 बढ़कर 564505 हो गए है और 490 मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 18776 हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले 1675 घटकर 86232 रह गए है, जबकि 273 मरीजों की मौत के होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 19344 हो गई है। तेलंगाना में सक्रिय मामले 2705 घटकर 65757 रह गए हैं जबकि 2739 लोगों की मौत हो चुकी है। आंध्र प्रदेश में  सक्रिय मामले 3240 बढ़कर 190632 हो गए हैं, जबकि 8707 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 11755 घटकर 233981 रह गए हैं, जबकि अब तक 15464 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 5146 बढ़कर 144547 हो गई है और अब तक 15648 लोगों की मौत हुई है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 4312 घटकर 126547 रह गए हैं, जबकि अब तक 10570 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 6427 बढ़कर 108913 हो गए हैं जबकि 6420 लोगों की मौत हो चुकी है। पंजाब में कोरोना के सक्रिय मामले 2395 बढ़कर 74343 हो गए हैं जबकि 10,506 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 3807 घटकर 139614 रह गए हैं तथा 8394 लोगों की मौत हो चुकी है। हरियाणा में सक्रिय मामले 758 बढकर 116867 हो गए हैं और राज्य में अब तक 5605 लोग काल के ग्रास बन चुके हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 863 बढ़कर 126027 हो गए हैं और इस जानलेवा संक्रमण से अब तक 12327 लोगों की मौत हुई है। बिहार में सक्रिय मामले 2172 घटकर 110805 रह गए है, जबकि अब तक 3282 लोगों की मौत  हो चुकी है। कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 5665, झारखंड में 3853, उत्तराखंड में 3728, जम्मू-कश्मीर में 2726, ओडिशा में 2180, हिमाचल प्रदेश में 1885, असम में 1676, गोवा में 1679, पुड्डुचेरी में 965, चंडीगढ़ में 568, मणिपुर में 476, त्रिपुरा में 410, मेघालय में 228, सिक्किम में 167, लद्दाख में 155, नागालैंड में 140, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 76, अरुणाचल प्रदेश में 1885, मिजोरम में 21, लक्षद्वीप में 9 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में 4 व्यक्ति की मौत हुई है।

Post Comment

Comment List

Latest News

राजस्थान उपचुनाव: भाजपा की जीत ही होगी मीणा को सच्ची श्रद्धांजलि: दियाकुमारी राजस्थान उपचुनाव: भाजपा की जीत ही होगी मीणा को सच्ची श्रद्धांजलि: दियाकुमारी
मातृशक्ति से अपील करते हुए कहा कि माताओं-बहनों की विशेष जिम्मेदारी है कि वे परिवार के सभी सदस्यों को वोट...
Foreign Exchange Reserves: 2.7 अरब डॉलर घटकर 682.1 अरब डॉलर पर लुढ़का
राजस्थान उपचुनाव: मतदान केन्द्र और निर्वाचन प्रक्रिया होगी पर्यावरण अनुकूल: महाजन
सहनशीलता सामाजिक समरसता का आवश्यक अंग: उपराष्ट्रपति 
हम राम को राष्ट्र से अलग नहीं मानते: रामभद्राचार्य
राजस्थान उपचुनाव: चुनाव में अब 2 दिन भाजपा झोकेगी पूरी ताकत, मुख्यमंत्री ने दौसा में किया रोड शो
भविष्य को आकार देने में वैज्ञानिकों की अहम भूमिका, प्रतिभाओं पर हम सभी को है गर्व : यादव