डीआरडीओ ने रॉकेट लांचर पिनाका का किया सफल परीक्षण

डीआरडीओ ने रॉकेट लांचर पिनाका का किया सफल परीक्षण

डीआरडीओ ने पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में पिनाका के नए अपग्रेड वर्जन पिनाका-ईआर (विस्तारित रेंज) का सफल परीक्षण किया।

जयपुर। डीआरडीओ ने पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में पिनाका के नए अपग्रेड वर्जन पिनाका-ईआर (विस्तारित रेंज) का सफल परीक्षण किया। चीन और पाकिस्तान से चल रहे तनाव को देखते हुए यह परीक्षण किया गया। पिनाका मार्क-1 का उन्नत संस्करण है। इस परीक्षण को सफलतापूर्वक करने के बाद यह स्वदेशी मल्टी बैरल रॉकेट लांचर और अधिक मजबूत व नई सुविधाओं से लैस है।

डीआरडीओ ने इसे पुणे आयुध अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान (एआरडीई) व हाई एनर्जी मैटेरियल रिसर्च लैबोरेटरी के साथ मिलकर बनाया है। इसके साथ ही इस तकनीक को भारतीय उद्योग क्षेत्र को हस्तांतरित कर दिया है। अपग्रेड होने के बाद पिनाका-ईआर अब 44 सैकंड में 72 रॉकेट चला सकता है।
 

Post Comment

Comment List