डीआरडीओ ने रॉकेट लांचर पिनाका का किया सफल परीक्षण
डीआरडीओ ने पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में पिनाका के नए अपग्रेड वर्जन पिनाका-ईआर (विस्तारित रेंज) का सफल परीक्षण किया।
जयपुर। डीआरडीओ ने पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में पिनाका के नए अपग्रेड वर्जन पिनाका-ईआर (विस्तारित रेंज) का सफल परीक्षण किया। चीन और पाकिस्तान से चल रहे तनाव को देखते हुए यह परीक्षण किया गया। पिनाका मार्क-1 का उन्नत संस्करण है। इस परीक्षण को सफलतापूर्वक करने के बाद यह स्वदेशी मल्टी बैरल रॉकेट लांचर और अधिक मजबूत व नई सुविधाओं से लैस है।
डीआरडीओ ने इसे पुणे आयुध अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान (एआरडीई) व हाई एनर्जी मैटेरियल रिसर्च लैबोरेटरी के साथ मिलकर बनाया है। इसके साथ ही इस तकनीक को भारतीय उद्योग क्षेत्र को हस्तांतरित कर दिया है। अपग्रेड होने के बाद पिनाका-ईआर अब 44 सैकंड में 72 रॉकेट चला सकता है।
Related Posts
Post Comment
Latest News
दौड़़ना स्वास्थ्य के लिये बहुत लाभदायक है : दिलावर
12 Dec 2024 18:54:55
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि दौडऩा स्वास्थ्य के लिये बहुत लाभदायक है और दौड़...
Comment List