हिट एंड रन: ब्रेकर पर स्कूटी समेत गिरे टैक्सी चालक को वाहन ने कुचला, मौत

आधे घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा शव

हिट एंड रन: ब्रेकर पर स्कूटी समेत गिरे टैक्सी चालक को वाहन ने कुचला, मौत

हादसे सूचना के बाद एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंची और शव आधा घंटे तक पड़ा रहा। सूचना के बाद दुर्घटना थाना पुलिस पहुंची और लोडिंग टैम्पो मंगवाकर शव को एसएमएस पहुंचाया गया। जयपुर कमिश्नरेट के पास शव ले जाने के लिए एम्बुलेंस नहीं है। जो एम्बुलेंस है, वह खराब पड़ी है। इसके अभाव पुलिस कई बार शव ले जाने के लिए भटकती रहती है। 

जयपुर। अशोक नगर इलाके में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। शनिवार रात को सुदर्शनपुरा नाले के पास भारी वाहन स्कूटी सवार टैक्सी चालक को कुचल दिया। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद करीब आधा घंटे तक शव पड़ा रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया था। मृतक कन्हैया कुमार (28) मूलत: बिहार हाल महेश नगर का निवासी था और एक ट्रेवल कंपनी की टैक्सी चलाता था। पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश के लिए आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। शुरुआती जांच में आया है कि स्कूटी सवार युवक पहले ब्रेकर पर गिरा। उसके बाद पीछे आया वाहन उसे कुचलकर निकल गया। हादसे वाली जगह एक फैक्ट्री है, जिसमें सीसीटीवी कैमरे हैं। रविवार को फैक्ट्री की छुट्टी होने के कारण कैमरे देखे नहीं जा सके। वहीं, अन्य कैमरों में हादसे के बाद एक पिकअप जाती दिख रही है, जिसकी पहचान की जा रही है। कन्हैया शनिवार रात करीब नौ बजे किसी काम से बाजार जाने के लिए घर से निकला था तभी रास्ते में हादसा हो गया। उसकीपत्नी व तीन साल की बेटी है।

लोडिंग टैम्पो से अस्पताल पहुंचाया शव
हादसे सूचना के बाद एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंची और शव आधा घंटे तक पड़ा रहा। सूचना के बाद दुर्घटना थाना पुलिस पहुंची और लोडिंग टैम्पो मंगवाकर शव को एसएमएस पहुंचाया गया। जयपुर कमिश्नरेट के पास शव ले जाने के लिए एम्बुलेंस नहीं है। जो एम्बुलेंस है, वह खराब पड़ी है। इसके अभाव पुलिस कई बार शव ले जाने के लिए भटकती रहती है। 

Tags: Accident

Post Comment

Comment List

Latest News

इराक में 11 आईएस आतंकवादियों को दी फांसी, अभी भी बड़े पैमाने पर छिपे  इराक में 11 आईएस आतंकवादियों को दी फांसी, अभी भी बड़े पैमाने पर छिपे 
सूत्रों ने कहा कि इराकी न्याय मंत्रालय की एक टीम ने इराकी राष्ट्रपति के अनुसमर्थन सहित सभी कानूनी प्रक्रियाओं को...
ब्राजील में टक्कर के बाद वाहन में लगी आग, 4 लोगों की मौत
2nd Phase वाले लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक कार्मिक कर चुके हैं मतदान
तेलंगाना में बस से टकराई अनियंत्रित बाइक, 10 लोगों की मौत
प्रदूषण नियंत्रण जांच केंद्रों को लेकर परिवहन विभाग हुआ सख्त
अमिताभ बच्चन को मिला लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार
ऑफिस में घुस महिला कर्मचारी से लूट ले गए 15 लाख रुपए