जन आक्रोश यात्रा को लेकर टोंक विधानसभा की बैठक 

रूट, चौपाल, दिवस सहित कार्यों पर रूपरेखा तैयार हुई

जन आक्रोश यात्रा को लेकर टोंक विधानसभा की बैठक 

बैठक में जन आक्रोश यात्रा के रूट, चौपाल,दिवस सहित कार्यों पर रूपरेखा तैयार हुई।बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र पराणा ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार के खिलाफ पर्याप्त जन आक्रोश आमजन में हैं।

टोंक। जन आक्रोश यात्रा को लेकर टोंक विधानसभा की बैठक जिलाध्यक्ष राजेंद्र पराणा की अध्यक्षता व यात्रा प्रभारी अनमोल तोमर के आथित्य में निजी महाविद्यालय में आयोजित हुई। बैठक में जन आक्रोश यात्रा के रूट, चौपाल,दिवस सहित कार्यों पर रूपरेखा तैयार हुई।बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र पराणा ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार के खिलाफ पर्याप्त जन आक्रोश आमजन में हैं। हम सबको मिलकर कांग्रेस सरकार की नाकामियो को जनता के बीच मे रखना है।उन्होंने कहा है कि जनता के विश्वास, साथ और सहयोग से ही हम इस जनाक्रोश रथ यात्रा को जन-जन की रथयात्रा बना पाएंगे। 

उन्होंने कहा कि जन आक्रोश यात्रा के दौरान अलग-अलग स्थानों पर चौपाल होगी। विधानसभा यात्रा प्रभारी अनमोल तोमर ने कहा कि सरकार के कर्ज माफी की घोषणा, बेरोजगारों को रोजगार के लिए किए वादे, किसानों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की घोषणा और कानून व्यवस्था सहित एक दर्जन मुद्दों पर सरकार के खिलाफ जन-जन तक पहुंच नाकामी गिनाएगी। भाजपा की रणनीति  हैं कि कांग्रेस सरकार की योजनाओं की नाकामियों को जनता तक पहुंचाएंगे। बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लक्ष्मी जैन, भाजयुमो प्रदेश महामंत्री चंद्रवीर सिंह, जिला महामंत्री विष्णु शर्मा, जिला उपाध्यक्ष हंसराज धाकड़, बेनी प्रसाद जैन, जिला मंत्री गणपत पहाड़िया, मंडल अध्यक्ष धर्मराज गुर्जर,किशनगोपाल जाट,ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष बबलू टैंकर, पूर्व मंडल अध्यक्ष चौथमल विजय, मीडिया प्रभारी कमलेश यादव, आई टी संयोजक लोकेश गुप्ता,सोशल मीडिया संयोजक गणेश सैनी,अंकित बगड़ी, पार्षद बादल साहू, उमराव सिंह, नंदलाल छान,देवराज खाटरा,राजू कश्यप,शम्भु शर्मा,रामदयाल गुणावत, शंकर विजय, कजोड़ झाझडा,तौसीफ खान, महेंद्र सिंह सोलंकी,सीमा गौतम, संगीता सैन, कमलेश तारण, मुन्ना भाई, चौथमल जाट,आनंद सौदा,केदार गुर्जर सहित अन्य मौजूद रहे।

Post Comment

Comment List

Latest News

राजस्थान विधानसभा की चार समितियों का गठन राजस्थान विधानसभा की चार समितियों का गठन
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोलहवीं राजस्थान विधानसभा की चार समितियों का गठन किया है।
मुख्यमंत्री ने सरदारशहर में विशाल रामनवमी शोभायात्रा में की शिरकत
चालू वर्ष में भारत की विकास दर रहेगी 6.5 प्रतिशत : अंकटाड
केन्द्रीय चुनाव पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में हुआ मतदान दलों का अंतिम रेंडमाइजेशन
पेयजल संकट से जूझ रहे खेड़लीबंधा वासी करेंगे मतदान का बहिष्कार
असर खबर का - पेयजल की सप्लाई फिर से हुई शुरू
खाचरियावास की रैली में उमड़ा जनसमुदाय, प्रभारी रंधावा भी हुए शामिल