बोरिंग मशीन की गाड़ी से 11 केवी लाइन के टकराने से ड्राइवर और ऑपरेटर जिंदा जले

बोरिंग मशीन की गाड़ी रिर्वस लेते समय हुआ हादसा

बोरिंग मशीन की गाड़ी से 11 केवी लाइन के टकराने से ड्राइवर और ऑपरेटर जिंदा जले

गाड़ी को आगे पीछे करते बोरिंग मशीन के पाइप से 11 केवी बिजली का तार टूट कर गिर गया जिसके कारण करंट से हादसे में झालावाड़ निवासी ड्राइवर कमलेश उम्र 35 वर्ष और चित्तौड़ निवासी बोरिंग मशीन ऑपरेटर पप्पू सिंह 35 वर्ष जिंदा जल गए।

सीमलिया। सीमलिया थाना क्षेत्र के पुराना पाचड़ा गांव के पास सोमवार सुबह बोरिंग मशीन की गाड़ी रिवर्स लेते समय 11 केवी लाइन से टकरा गई। इस हादसे में करंट से गाड़ी में सवार ड्राइवर और ऑपरेटर की जिंदा जलने से मौत हो गई। दोनों ने बचने के लिए संघर्ष भी किया। इस कारण दोनों के शव एक दूसरे के ऊपर पड़े हुए थे। 

सीमलिया थानाधिकारी भंवर सिंह गुर्जर ने बताया कि घटना सुबह 7:30 बजे करंट से हादसे में झालावाड़ निवासी ड्राइवर कमलेश उम्र 35 वर्ष और चित्तौड़ निवासी बोरिंग मशीन आॅपरेटर पप्पू सिंह 35 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई। यह दोनों बोरिंग मशीन की गाड़ी में सवार थे जो बोरिंग करने के लिए आए थे। सुबह के वक्त चाय पीने के लिए  धर्म कांटा के पास गाड़ी को खड़ा कर रहे थे। उसी दौरान बोरिंग मशीन ड्राइवर व ऑपरेटर गाड़ी में थे। ड्राइवर बोरिंग मशीन को साइड में लगाने के लिए गाड़ी को आगे पीछे कर रहा था मशीन के पीछे ही ऊपर से 11 केवी की बिजली लाइन निकल रही थी। गाड़ी को आगे पीछे करते बोरिंग मशीन के पाइप से 11 केवी बिजली का तार टूट कर गिर गया जिसके कारण करंट से हादसे में झालावाड़ निवासी ड्राइवर कमलेश उम्र 35 वर्ष और चित्तौड़ निवासी बोरिंग मशीन ऑपरेटर पप्पू सिंह 35 वर्ष जिंदा जल गए। आग लगने से गाड़ी का टायर व खिड़की भी जल गई। 

बोरिंग मशीन की गाड़ी में भी लगी आग: 
11 केवी बिजली का तार टूटने से बोरिंग मशीन वाली गाड़ी के केबिन में आग लग गई। जमीन पर बिजली का तार टूटा पड़ा था। मौके पर लोगों की भीड़ लगी हुई थी। गांव वालों की मदद से बिजली बंद करवाई। जब ग्रामीणों ने पास जाकर देखा तो ड्राइवर कमलेश उम्र 35 वर्ष और मशीन ऑपरेटर  चित्तौड़ निवासी बोरिंग  पप्पू सिंह 35 वर्ष  के शव एक दूसरे के ऊपर पड़ा हुआ था। सूचना पर सीमलिया पुलिस, दीगोद उपखंड अधिकारी तहसीलदार मौके पर पहुंचे व घटना की जानकारी ली। 

तीसरा साथी बच गया:
 इस बोरिंग मशीन के साथ 1 जीप थी जिसमे  नानूराम सवार था जो घटना से पहले ही दूध की थैली लेने दुकान पर रुक गया था। नानूराम ने बताया रात को 3 बजे वे कोटा की तरफ  से आए थे। क्रेशर के पास गाड़ी खड़ी करके सो गए थे। सुबह खान की झोपड़िया की तरफ  बोर करने जाना था सुबह 7 बजे करीब क्रेसर से रवाना होकर धर्म कांटा पहुंचे। नानूराम जीप से पीछे आ रहा था। रास्ते में दूध लेने रुका जब दूध की थैली लेकर मौके पर पहुंचा तो घटना की जानकारी मिली। 

Read More परेशानी: सहरिया इलाकों में नही है दमकल

Post Comment

Comment List

Latest News

Loksabha Election 2024 : भाजपा में परिवार से दो टिकट, वसुंधरा का बेटा और विश्व राज की पत्नी लड़ रही चुनाव Loksabha Election 2024 : भाजपा में परिवार से दो टिकट, वसुंधरा का बेटा और विश्व राज की पत्नी लड़ रही चुनाव
भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने पूर्व में तय किया था कि किसी भी लोकसभा सीट पर परिवारवाद के...
राजस्थान में गर्मी बढ़ते ही हीट वेव पर अलर्ट हुआ चिकित्सा विभाग  
अवैध ऑर्गन ट्रांसप्लांट रोकने के लिए हाईटेक बनेगा सिस्टम
वर्ष 2023 की अंतिम तिमाही में इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 93.61 करोड़ रही
दलित और अल्पसंख्यक वोटों को साधने में जुटी कांग्रेस
बगरू में तीन दिवसीय जुगलदरबार लक्खी मेला आगाज, ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी
विवाह से चंद घंटों पहले मेनाल रेजीडेंसी में करंट से दूल्हे की मौत