कर्नाटक में ओमीक्रॉन का तीसरा मामला आया सामने
प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के स्वरूप ओमीक्रॉन का तीसरा मामला सामने आया है। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री सुधाकर ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका से आए व्यक्ति का परीक्षण पॉजिटिव मिला है।
बेंगलुरु। प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के स्वरूप ओमीक्रॉन का तीसरा मामला सामने आया है। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री सुधाकर ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका से आए व्यक्ति का परीक्षण पॉजिटिव मिला है। उसे आइसोलेट किया गया है। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले पांच प्राथमिक और 15 माध्यमिक लोगों का पता चला है और उनके नमूनों को परीक्षण के लिए भेजे गए है।
सुधाकर ने ट्वीट किया कि कर्नाटक में ओमीक्रॉन का तीसरा मामला मिला है। दक्षिण अफ्रीका से आए व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। संक्रमित के संपर्क में आने वाले प्रारंभिक तौर पर पांच और माध्यमिक तौर पर 15 लोगों का पता चला है और नमूनों को परीक्षण के लिए भेजा गया है।
Comment List