दी बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी के चुनाव सेशन कोर्ट में किए जा रहे है आयोजित
दी बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी के चुनाव सेशन कोर्ट परिसर में आयोजित किए जा रहे है। मतदान में दस हजार 82 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
जयपुर। दी बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी के चुनाव सेशन कोर्ट परिसर में आयोजित किए जा रहे है। मतदान में दस हजार 82 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव में अध्यक्ष, महासचिव और उपाध्यक्ष सहित अन्य पदों के साथ ही कार्यकारिणी के सदस्यों के लिए कुल 92 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है। कोर्ट के प्रवेश द्वार पर समर्थक मतदाताओं से विनती करते नजर आए। भीतर उम्मीदवार मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट डालने के लिए की विनती करते दिखे।
मुख्य चुनाव अधिकारी चिमनाराम पूनिया ने बताया की मतदान के सुचारू संपन्न कराने के लिए बड़ी संख्या में सहायक लगाई गए है। फर्जी मतदान को रोकने के लिए कैमरों के साथ ही मतदाताओं को फोटो युक्त चुनाव पर्ची दी गई है। इसके अलावा आने वाले हर मतदाता को तीन स्तर पर वेरिफाई करने के बाद ही मतदान कराया जा रहा है।
Comment List