9 लाख से अधिक भारतीयों ने नागरिकता छोड़ी : गहलोत

महंगाई के बाद बेरोजगारी ही बड़ी समस्या

9 लाख से अधिक भारतीयों ने नागरिकता छोड़ी : गहलोत

जॉब फेयर में 1700 से अधिक युवाओं को मौके पर ही विभिन्न कंपनियों द्वारा लैटर दिए गए। उन्होंने 10 सर्वश्रेष्ठ कार्य नियोक्ता संस्थाओं व कंपनियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान पोर्टिया मेडिकोज व 2050 हेल्थ केयर के साथ एमओयू किया गया, जिससे राज्य में 10 हजार रोजगार सृजित होंगे।

बीकानेर/सरदारशहर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि देश में बेरोजगारी और महंगाई गंभीर समस्या है, इन्हें दूर करने के लिए केन्द्र व राज्य सरकारों को देश में निवेश का माहौल बनाना होगा। साथ ही हैप्पीनेस इंडेक्स बढ़ाने की दिशा में गंभीरता से काम करना होगा। वर्ष 2014 के बाद से 9 लाख 46 हजार लोग भारत की नागरिकता छोड़ चुके हैं। केन्द्र सरकार को चाहिए कि वो एसेसमेंट करवाए। गहलोत बीकानेर में मेगा जॉब फेयर और सरदारशहर में चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे थे। बीकानेर के पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में गहलोत ने प्रदेश व देश की खुशहाली बढ़ाने के लिए मोदी सरकार से पूरे देश में सरकारी कर्मचारियों के लिये ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस), चिरंजीवी योजना को पूरे देश में, मनरेगा के पेटर्न पर इंदिरा शहरी रोजगार योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की पॉलिसी तथा महिलाओं के लिए राज्य की उड़ान जैसी योजना लागू करने की मांग की। गहलोत ने कहा कि देश में आज महंगाई के बाद बेरोजगारी ही बड़ी समस्या है। इसका हल सरकारों को निकालना ही पड़ेगा। 

1700 युवाओं को मौके पर ही मिले ऑफर लैटर

जॉब फेयर में 1700 से अधिक युवाओं को मौके पर ही विभिन्न कंपनियों द्वारा लैटर दिए गए। उन्होंने 10 सर्वश्रेष्ठ कार्य नियोक्ता संस्थाओं व कंपनियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान पोर्टिया मेडिकोज व 2050 हेल्थ केयर के साथ एमओयू किया गया, जिससे राज्य में 10 हजार रोजगार सृजित होंगे। 

जब से मोदी सरकार आई, महंगाई निरंतर बढ़ी

Read More मोटर साइकिल रिपेयरिंग में लापरवाही मैकेनिक पर एक लाख रुपए का हर्जाना

सरदारशहर के गांधी चौक में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार जब से केन्द्र में आई है तब से पूरे देश में महंगाई निरंतर बढ़ी और बेरोजगारी बढ़ी है। पेट्रोल डीजल पर केंद्र सरकार ने 1 लीटर पर 40 रुपए टैक्स लगा रखा है। जबकि राज्य सरकार ने कोई टैक्स नहीं बढ़ाया। मोदी जी ने गरीब के मुंह का निवाला भी छीन लिया और आटा, चावल, दाल, दूध व नमक पर भी टैक्स लगा दिया।

Read More Stock Market : शेयर बाजार में चौथे दिन गिरावट

क्या आपके खातें में 15 लाख आए : सीएम ने कहा कि भाजपा के नरेंद्र मोदी ने 15 लाख रुपए आप के खातों में डालने का कहा था। क्या आए। किसानों के कर्ज माफ करने का कहा, क्या किए लेकिन राज्य की कांग्रेस सरकार ने जिसे आपने बनाया हमने किसानों का 18 हजार करोड़ का लोन माफ किया है।  वही 8 लाख किसानों को बिजली बिलों में राहत दी है। 

Read More लोकसभा चुनाव : शहर में 49 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान

Post Comment

Comment List

Latest News

मोटर साइकिल रिपेयरिंग में लापरवाही मैकेनिक पर एक लाख रुपए का हर्जाना मोटर साइकिल रिपेयरिंग में लापरवाही मैकेनिक पर एक लाख रुपए का हर्जाना
आयोग के अध्यक्ष ग्यारसी लाल मीना व सदस्य हेमलता अग्रवाल ने यह आदेश भागचंद कुमावत के परिवाद पर दिए।
आमजन को किया लिवर रोगों के प्रति जागरूक
कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का पार्टी का था फैसला : आजाद
इस बार मोदी की बेव नहीं, विकास के मुद्दों पर राजनीति नहीं केवल चुनाव हो : पायलट
राजस्थान में सभी 25 लोकसभा सीट जीतेगी भाजपा : पूनिया
पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, बचे 5 जापानी नागरिक
निर्वाचन विभाग की नहीं मिली वोटर पर्ची, बूथ पर मतदान कर्मियों से उलझे लोग