महाराष्ट्र में शिवसेना ने किया चक्काजाम आंदोलन

अतिवृष्टि के कारण नुकसान हुआ है

महाराष्ट्र में शिवसेना ने किया चक्काजाम आंदोलन

विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ गंगापुर तालुका में औरंगाबाद-पुणे मार्ग पर इस आंदोलन का नेतृत्व किया।

औरंगाबाद। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में किसानों से बिजली बिल वसूलने और फसल बीमा कंपनियों में व्याप्त कुप्रबंधन का विरोध करने के लिए शिवसेना (ठाकरे समूह) कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों ने चक्काजाम आंदोलन किया। विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ गंगापुर तालुका में औरंगाबाद-पुणे मार्ग पर इस आंदोलन का नेतृत्व किया। दानवे और पार्टी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया।

दानवे ने कहा कि किसानों को इस बार अतिवृष्टि के कारण नुकसान हुआ है। इसके कारण वह वित्तीय संकट में हैं और पूरे किसानों से बिजली बिल की वसूली की जा रही है। बिना पूर्व सूचना के बिजली काटी जा रही है और फसल बीमा कंपनियों में कुप्रबंधन व्याप्त है। शिवसेना के नेता चंद्रकांत खैरे और अन्य शिव सैनिकों ने वैजापुर तालुका के शिवुर बंगलो में चक्काजाम आंदोलन का नेतृत्व किया। पुलिस ने आंदोलन को देखते हुए सुरक्षा की व्यवस्था की है। 

Tags: movement

Post Comment

Comment List

Latest News