काशी विश्वनाथ भारत की विकास यात्रा का बना प्रतीक : मोदी

काशी विश्वनाथ भारत की विकास यात्रा का बना प्रतीक : मोदी

रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम परिसर का लोकार्पण किया। मोदी ने कहा कि यह परिसर नए भारत की विकास यात्रा का प्रतीक बना है और समर्थ भारत के भविष्य का साक्षी बनेगा।

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम परिसर का लोकार्पण किया। मोदी ने कहा कि यह परिसर नए भारत की विकास यात्रा का प्रतीक बना है और समर्थ भारत के भविष्य का साक्षी बनेगा। काशी प्रवास पर वाराणसी पहुंचने के बाद मोदी ने विश्वनाथ मंदिर में नवनिर्मित परिसर का लोकार्पण करने से पहले पूर्ण विधि विधान से संपन्न हुये धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिया। काशी विश्वनाथ धाम परिसर का लोकार्पण करने के बाद मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यह परिसर कर्तव्य का साक्षी है। मोदी ने लोगों से देश के विकास को नयी ऊंचाई पर ले जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि काशी से लोगों से आह्वान करता हूं कि भारत के लोग जहां भी है, जिस क्षेत्र में है। वह अनूठे काम जारी रखे, जिससे देश हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सके। मोदी ने मंदिर परिसर में अनुष्ठान कार्य को 51 सिद्धपीठों और 12 ज्योर्तिलिंग के पुजारी संपन्न कराया।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होने के बाद काशी विश्वनाथ धाम परिसर का लोकार्पण किया। करीब 339 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजना के पहले चरण में निर्मित काशी विश्वनाथ धाम परिसर में निर्मित कुल 23 भवनों का प्रधानमंत्री ने उद्घाटन किया। यह भवन काशी विश्वनाथ मंदिर में आने वाले तीर्थयात्रियों को कई तरह की सुविधाएं प्रदान करेंगे। इनमें यात्री सुविधा केंद्र, पर्यटक सुविधा केंद्र, वैदिक  केंद्र,  मुमुक्षु भवन, भोगशाला, सिटी म्यूजियम, दर्शक दीर्घा, फूड कोर्ट आदि शामिल हैं।


 

Post Comment

Comment List

Latest News

आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील
शीर्ष अदालत ने स्पष्ट किया कि उन्हें नियमित रूप से निचली अदालत में उपस्थित होना चाहिए।
राज्य में कमजोर होती कानून-व्यवस्था का नमूना है दलित युवक की हत्या, प्रकरण में अविलम्ब कार्रवाई करे सरकार : गहलोत
चुनाव के समय नियुक्ति वाले पदाधिकारियों को फील्ड में उतारेगी कांग्रेस
पुलिस हिरासत से 2 आरोपियों के भागने का मामला : एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
लोकसभा में रेल संशोधन विधेयक पारित, अश्विनी वैष्णव बोले, अधिकारियों को ज्यादा शक्ति देने लिए बनाया कानून
फिनग्रोथ को-ऑपरेटिव बैंक की 27वीं शाखा का शुभारम्भ
समस्या: नलों में कब आएगा पानी ? इसकी कोई गारंटी नहीं