ऑस्ट्रेलिया ने 598 रन का स्कोर बनाकर पारी की घोषित 

विकेट के लिए 251 की साझेदारी की

ऑस्ट्रेलिया ने 598 रन का स्कोर बनाकर पारी की घोषित 

ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ स्टेडियम पर दूसरे दिन की शुरुआत 293/2 से करते हुए सिर्फ 2 विकेट गंवाकर 305 रन बनाएं।

पर्थ। ऑस्ट्रेलिया ने मार्नस लाबुशेन (204) और स्टीव स्मिथ (200) के दोहरे शतकों के बल पर वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 598 रन का विशाल स्कोर बनाकर पारी घोषित की। वेस्ट इंडीज ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना विकेट गंवाये 74 रन बना लिए है। ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ स्टेडियम पर दूसरे दिन की शुरुआत 293/2 से करते हुए सिर्फ 2 विकेट गंवाकर 305 रन बनाएं। पहले दिन 150 रन पूरे कर चुके लाबुशेन ने अपना दोहरा शतक पूरा किया। उन्होंने 350 गेंदों की अपनी पारी में 20 चौके और एक छक्का लगाकर 204 रन बनाए और स्मिथ के साथ तीसरे विकेट के लिए 251 की साझेदारी की।  

स्मिथ ने इसके बाद ट्राविस हेड (99) के साथ चौथे विकेट के लिए 196 रन बनाएं। स्मिथ ने 311 गेंदों पर 16 चौकों के साथ नाबाद 200 रन बनाए। हालांकि हेड अपना शतक पूरा करने से चूक गए और ऑस्ट्रेलिया ने 598/4 पर अपनी पारी घोषित कर दी। इसके जवाब में वेस्ट इंडीज ने 25 ओवर खेलकर बिना किसी नुकसान के 74 रन बना लिए। क्रेग ब्रैथवेट ने 79 गेंदें खेलकर संयम के साथ 18 रन बनाए।

Tags: match

Post Comment

Comment List

Latest News