सरदारशहर विधानसभा सीट पर के उपचुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण शुरू

विधानसभा क्षेत्र में 74 संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों पर कड़ी सुरक्षा की गई है

सरदारशहर विधानसभा सीट पर के उपचुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण शुरू

उपचुनाव में दो लाख 89 हजार 843 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगें। मतगणना आठ दिसम्बर को होगी।

चूरु। राजस्थान के चुरु जिले में सरदारशहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान आज सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ शांतिपूर्ण शुरु हुआ। निर्वाचन विभाग ने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी व्यवस्था की गई है और सायं पांच बजे तक मतदान चलेगा जिसमें मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। मतदान के लिए 295 मतदान  केंद्र  बनाये गए है ।

मतदान शुरू होते ही मतदान केंद्रों पर मतदाओं की लाइने लगनी शुरू हो गई। विधानसभा क्षेत्र में 74 संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों पर कड़ी सुरक्षा की गई है। इन संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों की मतदान के दौरान वीडियोग्राफी कराई जा रही है। दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर की व्यवस्था की व्यवस्था की गई है।

इस उपचुनाव में दो लाख 89 हजार 843 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगें। मतगणना आठ दिसम्बर को होगी। उपचुनाव में कांग्रेस के अनिल शर्मा,  भाजपा के अशोक कुमार ङ्क्षपचा, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के लाल चंद एवं अन्य दलों तथा निर्दलीय सहित दस उम्मीदवार  चुनावी भाग्य आजमा रहे है।

Tags: election

Post Comment

Comment List

Latest News