
थाइलैंड में रेलवे ट्रैक पर विस्फोट, 3 लोगों की मौत
रमिक रेल ट्रैक की मरम्मत कर रहे थे
एसआरटी ने बताया कि रेलवे में तड़के विस्फोट उस वक्त हुआ, जब श्रमिक रेल ट्रैक की मरम्मत कर रहे थे।
बैंकॉक। थाईलैंड के दक्षिणी सोंगखला प्रांत में तड़के एक रेलवे ट्रैक पर विस्फोट होने से 3 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। थाईलैंड के स्टेट रेलवे ने (एसआरटी) यह जानकारी दी। एसआरटी ने बताया कि रेलवे में तड़के विस्फोट उस वक्त हुआ, जब श्रमिक रेल ट्रैक की मरम्मत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इस हादसे में करीब 3 एसआरटी अधिकारियों की मौत हो गई और 4 अन्य को घायल हो गए।
Tags: blast
Related Posts
Post Comment
Latest News

राजस्थान विधानसभा में चार अप्रैल 1952 को पहला बजट पेश किया गया था, जो 17 करोड़ 25 लाख रुपए का...
Comment List