गुजरात पुलिस ने साकेत गोखले को राजस्थान से किया गिरफ्तार

मोरबी पुल ढहने पर किया था ट्वीट

गुजरात पुलिस ने साकेत गोखले को राजस्थान से किया गिरफ्तार

सांसद डेरेक ने ट्वीट किया, ''प्रवक्ता साकेत ने 31 अक्टूबर को मोरबी पुल ढहने पर एक फर्जी ट्वीट किया था, जिसमें 140 से अधिक लोगों की मौत हुयी थी।

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने कहा कि सरकार के आलोचक व पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले को गुजरात पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया। सांसद डेरेक ने ट्वीट किया, ''प्रवक्ता साकेत ने 31 अक्टूबर को मोरबी पुल ढहने पर एक फर्जी ट्वीट किया था, जिसमें 140 से अधिक लोगों की मौत हुयी थी। उन्होंने नयी दिल्ली से जयपुर के लिए रात 9 बजे की फ्लाइट ली। जब वह राजस्थान हवाई अड्डे पर उतरे, तभी वहां इंतजार कर रहीं गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि प्रवक्ता साकेत ने देर रात 2 बजे अपनी मां को फोन किया और बताया कि वे उसे अहमदाबाद ले जा रहे हैं, तथा वह आज दोपहर तक अहमदाबाद पहुंच जाएंगे। दो मिनट कॉल करने के बाद पुलिस ने उनका फोन और उनका सारा सामान भी जब्त कर लिया।

Post Comment

Comment List

Latest News