फीफा विश्व कपः ब्राजील अंतिम 8 में

दक्षिण कोरिया को 4-1 से रौंदा

फीफा विश्व कपः ब्राजील अंतिम 8 में

ब्राजील की टीम ने पहले हाफ में ही 4-0 की बढ़त बना ली थी, जिसकी बराबरी कर पाना कोरिया के लिए नामुमकिन साबित हुआ।

दोहा। पांच बार की चैम्पियन ब्राजील ने दक्षिण कोरिया पर 4-1 की शानदार जीत दर्ज कर लगातार आठवीं बार फीफा विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। क्वार्टर फाइनल में ब्राजील का मुकाबला क्रोएशिया से होगा। क्रोएशिया ने राउंड 16 में जापान को पेनल्टी शूट आउट में 3-1 से पराजित किया। ब्राजील की टीम ने पहले हाफ में ही 4-0 की बढ़त बना ली थी, जिसकी बराबरी कर पाना कोरिया के लिए नामुमकिन साबित हुआ। मैच में सातवें मिनट में ही विनीशियस जूनियर ने ब्राजील का खाता खोला। इसके बाद 13वें मिनट में नेमार ने पेनल्टी पर गोल किया। 29वें मिनट में रिचार्लिसन ने सेट पीस में एक बेहतरीन गोल किया। इसे गोल आॅफ द टूर्नामेंट भी कहा जा रहा है। वहीं 36वें मिनट में लुकस पकेटा ने गोल कर ब्राजील को 4-0 की बढ़त दिलाई। दूसरे हाफ में कोरियाई टीम ने वापसी की भरपूर कोशिश की लेकिन ब्राजील के डिफेंस और गोलकीपर एलिसन के आगे उनकी एक न चली। 76वें मिनट में दक्षिण कोरिया ने मैच में अपना एकमात्र गोल दागा। यह गोल पाइक सियुंग हो ने किया। इसके बाद दोनों टीमें फुल टाइम तक कोई गोल नहीं कर सकीं।  ब्राजील ने दूसरी बार पहले हाफ में चार गोल दागे हैं। इससे पहले ब्राजील ने ऐसा 1954 में मैक्सिको के खिलाफ किया था। ब्राजील की टीम वर्ल्ड कप के नॉकआउट में पहले हाफ में चार गोल करने वाली 2014 के बाद पहली टीम है। जर्मनी ने 2014 वर्ल्ड कप में ब्राजील के खिलाफ सेमीफाइनल में पहले हाफ में चार गोल किए थे।

इस मैच में ब्राजील के स्टार नेमार ने भी एक गोल दागा। उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। नेमार वर्ल्ड कप के कम से कम तीन संस्करण में गोल करने वाले ब्राजील के सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। नेमार ने 2014, 2018 और 2022 वर्ल्ड कप में गोल किए हैं। नेमार से पहले महान पेले (1959, 1962, 1966, 1970) और रोनाल्डो नजारियो (1998, 2002, 2006) ने ऐसा किया है। पेले इस मामले में नेमार और रोनाल्डो से आगे हैं। नेमार ने रोनाल्डो की बराबरी की। नेमार ने पेनल्टी पर गोल किया। यह उनका 76वां अंतरराष्टÑीय गोल रहा। नेमार इस मामले में पेले से सिर्फ एक गोल पीछे हैं। एक गोल करते ही वह ब्राजील के लिए सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में पेले के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। 

Post Comment

Comment List

Latest News