रिजर्व बैंक ने रेपो दर में की बढ़ोतरी

हर तरह का ऋण महंगा हो जाएगा

रिजर्व बैंक ने रेपो दर में की बढ़ोतरी

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में हुई मौद्रिक नीति समिति की 3 दिवसीय द्विमासिक समीक्षा बैठक में बहुमत के आधार पर यह निर्णय लिया गया।

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए आर्थिक विकास अनुमान को कम  करते हुए महंगाई में कमी आने की उम्मीद के बीच रेपो दर में 0.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की घोषणा की, जिससे आवास और कार के साथ ही हर तरह का ऋण महंगा हो जाएगा। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में हुई मौद्रिक नीति समिति की 3 दिवसीय द्विमासिक समीक्षा बैठक में बहुमत के आधार पर यह निर्णय लिया गया। दास ने कहा कि समिति ने रेपो दर में 0.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है, जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। 

मौद्रिक नीति की मुख्य बातें
- रेपो दर 0.35 प्रतिशत बढ़कर 6.25 प्रतिशत हुई।
- मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी दर भी 6.50 प्रतिशत। 
- स्टैंडिंग डिपोजिट फैसिलिटी दर बढ़कर 6.00 प्रतिशत।
- वित्त वर्ष 2022-23 में आर्थिक विकास दर अनुमान 7.0 प्रतिशत से कम कर 6.8 प्रतिशत।
 - वित्त वर्ष में विकास दर 7.1 प्रतिशत रहने का अनुमान।
- चालू वित्त वर्ष में खुदरा महंगाई अनुमान 6.7 प्रतिशत रहने का अनुमान। 
- अगले वित्त वर्ष में इसके 5.0 प्रतिशत पर आने का अनुमान।

 

Tags: bank

Post Comment

Comment List

Latest News

जैसलमेर में वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त जैसलमेर में वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त
भारतीय वायु सेना का रिमोट से संचालित एक विमान गुरुवार को राजस्थान के जैसलमेर जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
चांदी 500 रुपए और सोना 300 रुपए सस्ता
इराक में 11 आईएस आतंकवादियों को दी फांसी, अभी भी बड़े पैमाने पर छिपे 
दूसरे फेज में निष्क्रिय रहे कांग्रेसियों की रिपोर्ट मांगी, शहरी क्षेत्रों में प्रचार पर बढाया जोर
जदयू नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या
ब्राजील में टक्कर के बाद वाहन में लगी आग, 4 लोगों की मौत
2nd Phase वाले लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक कार्मिक कर चुके हैं मतदान