विपक्षी दलों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित

विपक्षी दलों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित

लोकसभा में विपक्षी दलों के सदस्यों ने लखीमपुर खीरी के हादसे को लेकर गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के इस्तीफे की मांग करते हुए हंगामा किया।

नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्षी दलों के सदस्यों ने लखीमपुर खीरी के हादसे को लेकर गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के इस्तीफे की मांग करते हुए हंगामा किया। इसके कारण सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। लोकसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद शुरू हुई, तो राजेंद्र अग्रवाल ने आवश्यक कागज सदन के पटल पर रखवाए। इस बीच कांग्रेस, द्रमुक, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी तथा अन्य प्रमुख विपक्षी दलों के सदस्य गृह राज्य मंत्री की बर्खास्तगी की मांग करने लगे। सदन के बीच में सदस्य आ गये और नारे लगाने लगे। अधिकारी ने सदस्यों से कहा कि उनकी मांग पर ही सदन में महंगाई पर चर्चा होनी है। इसलिए वह अपने स्थानों पर चले जाएं। हंगामे के कारण अग्रवाल ने सदन की कार्यवाही लिए स्थगित कर दी।

इससे पहले प्रश्नकाल शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या के मामले में मिश्रा के इस्तीफे की मांग की। अध्यक्ष ओम बिरला ने सदस्यों से अपने स्थान पर जाने का आग्रह करते हुए कहा कि प्रश्नकाल में महत्वपूर्ण विषय चल रहा है। किसी भी सदस्य को बात रखनी है, तो वह प्रश्नकाल के बाद स्वयं की बात रखे। बिरला ने हंगामे के बीच प्रश्नकाल चलाने की कोशिश की, लेकिन हंगामा नहीं रुका। इस बीच संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि अभी कोरोना वायरस संक्रमण पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है और विपक्षी सदस्य बिना मास्क लगाये सदन के बीच अधिकारियों के पास हंगामा कर रहे है, यह उचित नहीं है। उन्होंने विपक्षी सदस्यों को मास्क लगाने के आदेश देने के लिए अध्यक्ष से आग्रह किया। बिरला ने सदस्यों से शांति बनाए रखने का आग्रह करते हुए कहा कि यह सदन चर्चा करने के लिए है। यहां नारे लगाने के लिए नहीं आये है।

 

Post Comment

Comment List

Latest News

राजस्थान में जेजेएम को मिला एक्सटेंशन, 47 हजार करोड़ के अटके कामों को मिलेगी गति राजस्थान में जेजेएम को मिला एक्सटेंशन, 47 हजार करोड़ के अटके कामों को मिलेगी गति
राजस्थान के जेजेएम में 47 हजार करोड़ के नए कार्यों पर ब्रेक लगा हुआ है। मार्च के बाद से जल...
राहुल गांधी ने ओम बिरला से की मुलाकात, सदन चलाने का किया आग्रह
केरल : एसयूवी का प्रमोशन वीडियो बना रहा था युवक, लग्जरी कार से कुचलकर मौत
तीन माह में भी तैयार नहीं हो पाई डिजिटल सर्वे रिपोर्ट
गडकरी के कटाक्ष के बाद रोडवेज प्रशासन ने की कार्रवाई, 3 अधिकारी निलंबित
इजरायल ने सीरिया पर किये 480 हमले, रणनीतिक हथियार भंडार को बनाया निशाना
श्रीनगर एमएलए छात्रावास में लगी भीषण आग