मलेशिया में कोरोना के 3900 नए मामले आए सामने
मलेशिया में 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 3,900 नए मामले सामने आए। संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 27,03,140 हो गयी है।
कुआलालम्पुर। मलेशिया में 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 3,900 नए मामले सामने आए। संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 27,03,140 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। आंकड़ों के अनुसार नए मामलों में से 19 विदेश से आए लोग संक्रमित है और 3,881 मामले स्थानीय लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए है।
इस अवधि में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 30,989 हो गया है और 4,552 लोगों के स्वस्थ होने के बाद स्वस्थ लोगों का आंकड़ा बढ़कर 26,15,162 हो गया है। देश में 56,989 सक्रिय मामले है।
Related Posts
Post Comment
Latest News
तेजी से विकसित होती हुई लोकेशन जगतपुरा ‘‘मंगलम पिंकवॉक’’ पर हो आपका व्यवसाय
14 Dec 2024 18:22:24
फोर्थ फ्लोर से नाइथ फ्लोर तक 178 फुली फर्नीश्ड स्टूडियों व 250 कॉरपोरेट ऑफिस का निर्माण किया जा रहा है।...
Comment List