रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र का पहला मोशन पोस्टर रिलीज
मोशन पोस्टर में रणबीर और आलिया के किरदारों की आवाजों के जरिए पता चलता है कि दुनिया में कोई बड़ा फेरबदल हो रहा है और एक बेहद ताकतवर हथियार जाग रहा है।
मुंबई। बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र का पहला मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है। करण जौहर निर्मित और अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट एक- शिवा का पहला मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म मे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की मुख्य भूमिका है, जबकि अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्कीनेनी भी अहम किरदार में नजर आयेंगे। फिल्म 3डी फॉर्मेट में हिंदी के अलावा तमिल तेलुगु मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी।
मोशन पोस्टर में रणबीर और आलिया के किरदारों की आवाजों के जरिए पता चलता है कि दुनिया में कोई बड़ा फेरबदल हो रहा है और एक बेहद ताकतवर हथियार जाग रहा है। मोशन पोस्टर के अंत में रणबीर को भगवान शिव के त्रिशूल जैसा ब्रह्मास्त्र थामे हुए दिखाया जाता है।
Comment List