पश्चिम बंगाल: मोयना सीट से बीजेपी उम्मीदवार अशोक डिंडा पर हमला, Y+ श्रेणी की दी गई सुरक्षा

पश्चिम बंगाल: मोयना सीट से बीजेपी उम्मीदवार अशोक डिंडा पर हमला, Y+ श्रेणी की दी गई सुरक्षा

मोयना विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार अशोक डिंडा पर मंगलवार को चुनाव प्रचार के दौरान कथित तौर पर हमला किया गया। हमला उस वक्त हुआ जब वो प्रचार के बाद घर लौट रहे थे और तृणमूल कांग्रेस का रोड शो चल रहा था। इस दौरान उनकी कार पर लाठी और सरिया से बदमाशों ने हमला कर दिया।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में 1 अप्रैल को दूसरे दौर का मतदान है और केंद्रीय सुरक्षा बलों की भारी तैनाती के बावजूद हिंसा जारी है। मोयना विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार अशोक डिंडा पर मंगलवार को चुनाव प्रचार के दौरान कथित तौर पर हमला किया गया। हमला उस वक्त हुआ जब वो प्रचार के बाद घर लौट रहे थे और तृणमूल कांग्रेस का रोड शो चल रहा था। इस दौरान उनकी कार पर लाठी और सरिया से बदमाशों ने हमला कर दिया। इस हमले में उन्हें चोट आई है। डिंडा के मुताबिक तृणमूल समर्थकों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और उस पर लाठी-डंडों और ईंट से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस घटना के बाद डिंडा को वाई+ सुरक्षा दी गई, सीआरपीएफ उन्हें सुरक्षा देगी।

Post Comment

Comment List

Latest News