दबाव के कारण शेयर बाजार में गिरावट
वैश्विक स्तर से मिले कमजोर संकेतों के दबाव के कारण शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 889.40 अंक टूटकर 57011.74 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 263.20 अंक गिरकर 17 हजार अंक के स्तर से नीचे 16985.20 अंक पर रहा।
मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले कमजोर संकेतों के दबाव के कारण शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 889.40 अंक टूटकर 57011.74 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 263.20 अंक गिरकर 17 हजार अंक के स्तर से नीचे 16985.20 अंक पर रहा। इस दौरान मझौल और छोटी कंपनियों में भी बिकवाली का अधिक दबाव दिखा, जिससे बीएसई का मिडकैप 2.42 प्रतिशत गिरकर 24542.15 अंक और स्मॉलकैप 2.07 प्रतिशत टूटकर 28455.20 अंक पर रहा।
आईटी 1.32 प्रतिशत और टेक 0.85 प्रतिशत की बढ़त के अलावा सभी समूह गिरावट में रहे। इसमें रियल्टी में सबसे अधिक 3.78 फीसद की गिरावट रही। बैकिंग भी 2.59 प्रतिशत गिर गया। बीएसई में कुल 3439 कंपनियों में करोबार हुआ।
Comment List