मैं दान करने की चीज नहीं, आपकी बेटी हूं पापा: आईएएस तपस्या

मैं दान करने की चीज नहीं, आपकी बेटी हूं पापा: आईएएस तपस्या

अपनी शादी में नहीं कराया कन्यादान

नरसिंहपुर। एमपी के नरसिंहपुर जिले स्थित जोवा गांव की रहने वाली आईएएस तपस्या परिहार ने यूपीएसपी की परीक्षा में 23वीं रैंक हासिल की है। उन्होंने आईएफएस अधिकारी गर्वित गंगवार से शादी रचाई है। तपस्या परिहार ने अपनी शादी में कन्यादान कराने से इनकार कर दिया है। अपने पिता से तपस्या ने कहा है कि मैं दान की चीज नहीं हूं, आपकी बेटी हूं। शादी के बाद करेली के जोवा गांव में तपस्या परिहार के परिवार ने रिसेप्शन किया है। वहीं, शादी समारोह का आयोजन जोवा गांव में किया गया था।

पचमढ़ी में पारंपरिक तरीके से हुई शादी
वहीं, आईएसएस तपस्या परिहार ने पांच दिन पहले पचमढ़ी में पारंपरिक तरीके से शादी हुई है। इस दौरान परिवार के लोग मौजूद थे। तपस्या के पिता विश्वास परिहार मूल रूप से किसान हैं। बेटी को आईएएस की तैयारी के लिए उन्होंने दिल्ली भेजा था। तपस्या परिहार ने दूसरी कोशिश में यह सफलता हासिल की है। कोर्ट मैरिज के बाद उन्होंने पचमढ़ी में शादी की है।

मुझे ऐसी चीजें शुरू से पसंद नहीं

शादी समारोह के दौरान कन्यादान की रस्म निभाने की तैयारी चल रही थी। इस दौरान आईएएस तपस्या परिहार ने इससे इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा है कि मैं दान करने की चीज नहीं हू। मैं आपकी बेटी हूं पापा और हमेशा रहूंगी। तपस्या परिहार ने कहा कि शादी के बाद दो फैमिली एक हो रही है। ऐसे में दान जैसी कोई बात नहीं है। मुझे ऐसी चीजें शुरू से पसंद नहीं हैं।


गांव में हुआ रिसेप्शन
वहीं, शादी के बाद करेली के जोवा गांव में शानदार रिसेप्शन दिया गया है। इस कार्यक्रम में गांव और रिश्तेदार के लोगों शामिल हुए। मीडिया से बात करते हुए तपस्या परिहार ने कहा कि हमारी मुलाकात गर्वित गंगवार से ट्रेनिंग के दौरान हुई थी। हम दोनों के विचार मिलते हैं। इसके बाद हमने शादी का फैसला लिया है।

कौन हैं तपस्या परिहार
तपस्या 2018 बैच की आईएएस अधिकारी है। उनका जन्म नरसिंहपुर जिले के जोवा गांव में हुआ है। नरसिंहपुर के केंद्रीय विद्यालय से तपस्या परिहार ने स्कूली पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद पुणे स्थित इंडिया लॉ सोसाइटीज कॉलेज से उन्होंने कानून की पढ़ाई की। पापा विश्वास परिहार किसान हैं। यूपीएससी की तैयारी के लिए तपस्या ने दिल्ली में रहकर ढाई साल तक तैयारी की थी। दूसरी कोशिश में उन्हें सफलता हाथ लगी है। वह समाज में समानता चाहती हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

ट्रैफिक ब्लॉक कार्य स्थगित, रेल यातायात सुचारू ट्रैफिक ब्लॉक कार्य स्थगित, रेल यातायात सुचारू
साबरमती- ग्वालियर रेलसेवा 13 दिसम्बर को निर्धारित मार्ग अनुसार संचालित होगी।
राइजिंग राजस्थान समाप्त, डीएलबी का तैयार नहीं हो सका लैंड बैंक
सोनिया गांधी और जार्ज सोरेस के संबंधो को लेकर राज्यसभा में भारी हंगामा, सभापति ने दिन भर के लिए स्थगित की कार्यवाही
राजस्थान में जेजेएम को मिला एक्सटेंशन, 47 हजार करोड़ के अटके कामों को मिलेगी गति
राहुल गांधी ने ओम बिरला से की मुलाकात, सदन चलाने का किया आग्रह
केरल : एसयूवी का प्रमोशन वीडियो बना रहा था युवक, लग्जरी कार से कुचलकर मौत
तीन माह में भी तैयार नहीं हो पाई डिजिटल सर्वे रिपोर्ट