जयपुर की सबसे सर्द रात : सर्दी का कहर : छह जिलों में पारा माइनस

जयपुर की सबसे सर्द रात : सर्दी का कहर : छह जिलों में पारा माइनस

नक्की झील पर जमी बर्फ, शून्य से नीचे पारा रहने से खेतों में गिरा पाला

 जयपुर। पहाड़ों से आ रही सर्द हवा ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। राज्य के छह जिलों में तापमान माइनस में दर्ज किया गया, जिससे खेतों में सिंचाई के लिए लगे पाइप से पानी के साथ बर्फ के टुकड़े निकले। माउण्ट आबू में रात का तापमान माइनस एक डिग्री दर्ज होने से नक्की झील पर बर्फ की परत जम गई। बीती रात प्रदेश में सबसे कम रात का तापमान फतेहपुर शेखावाटी में माइनस 5.2 डिग्री दर्ज हुआ। चूरू में रात का तापमान माइनस 2.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो दिसम्बर माह में 12 साल में सबसे कम रहा। इससे पूर्व चूरू में दिसम्बर माह में सबसे कम न्यूनतम तापमान 28 दिसम्बर, 1973 को 4.6 डिग्री दर्ज किया गया था। प्रदेश के अधिकांश जिलों में रात का तापमान पांच डिग्री से नीचे बना हुआ है। हालांकि रविवार को सूर्य देवता के दिनभर दर्शन हुए, लेकिन सूर्य के ताप के बेअसर होने से लोगों को शीतलहर से राहत नहीं मिली। लोग दिन में भी अलाव तापते नजर आए और शाम ढलने के साथ ही बाजारों में सन्नाटा पसर गया।

 
बिछ गई बर्फ की चादर
प्रदेश के छह जिलों में तापमान के माइनस होने से सुबह के समय खेतों में बर्फ की चादर बिछी नजर आई। चूरू में रात का तापमान माइनस 2.6, सीकर माइनस 2.5, सीकर के फतेहपुर शेखावाटी माइनस 5.2, चित्तौड़गढ़ माइनस 0.2, करौली माइनस 0.6, माउण्ट आबू माइनस 1, जयपुर के जोबनेर में माइनस 5 और किशनगढ़ रेनवाल में माइनस 4 डिग्री रात का तापमान दर्ज हुआ। फतेहपुर शेखावाटी के मौसम केन्द्र के अनुसार रात का तापमान माइनस 5.2 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि मौसम केन्द्र, जयपुर के अनुसार फतेहपुर शेखावाटी का रात का तापमान 4.7 डिग्री दर्ज हुआ।

जयपुर में रात का तापमान 4.5 डिग्री
जयपुर में इस सीजन का अब तक का सबसे कम रात का तापमान 4.5 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि दिन का तापमान 22.5 डिग्री दर्ज हुआ। तेज सर्दी के चलते लोग दिनभर गर्म कपड़ों से लदे नजर आए। रविवार को अवकाश और पौष माह का आगाज होने के कारण लोगों ने पकौड़ी, पुड़ी बनाकर सर्द मौसम का लुत्फ उठाया। शहर में शाम होने के साथ ही देर रात तक लोगों से भरे रहने वाले बाजार सूने नजर आए।

यहां तापमान पांच डिग्री से नीचे

प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सर्दी का सितम जारी है। अजमेर में रात का तापमान 3.1, बाड़मेर 8.3, बीकानेर 5.0, जयपुर 4.5, जैलसमेर 7.0, जोधपुर 6.0, कोटा 5.0, श्रीगंगानगर 3.5, उदयपुर 2.6, भीलवाड़ा 0.0, टोंक 1.5, अलवर 0.4, पिलानी 0.1, फलौदी 8.4, सवाई माधोपुर 4.2, धौलपुर 5.5 डिग्री रात का तापमान दर्ज हुआ।

फतेहपुर शेखावाटी
माइनस 5.2॰
जोबनेर
माइनस 5॰
किशनगढ़ रेनवाल
माइनस 4॰
चूरू
माइनस 2.6॰
सीकर
माइनस 2.5॰
माउण्ट आबू
माइनस 1॰
चित्तौड़गढ़
माइनस 0.2॰
करौली
माइनस 0.6॰

Post Comment

Comment List