सेंसेक्स 1300 से अधिक अंक की गिरावट के साथ खुला

सेंसेक्स 1300 से अधिक अंक की गिरावट के साथ खुला

सेंसेक्स 1300 से अधिक अंक की गिरावट के साथ खुला

मुंबई। शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के साथ खुला। देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों और चिंताओं के बीच बीएसई सेंसेक्स 1365 से अधिक अंक की गिरावट के साथ 55,645.76 पर खुला। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हाल ही में चेतावनी दी थी कि सामुदायिक प्रसार वाले क्षेत्रों में मामलों की संख्या डेढ़ से तीन दिनों में ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या दोगुनी हो रही है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1365 अंक टूटकर 55645.76 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एन एस ई) का निफ्टी 395 अंक फिसलकर 16590.20 अंक पर रहा। सेंसेक्स ने दोपहर तक उच्चतम और निम्न स्तर क्रमश: 56,538.15 और 55,639.11 अंक रिकॉर्ड किया गया।

इसी के साथ निफ्टी का उच्चतम और निम्नतर स्तर क्रमश: 16840.10 और 15566.80  रहा। मिड कैप 3.11 फीसदी और स्मॉल कैप 3.08 फीसदी गिरा। 30 शेयरों में तीन में तेजी, जबकि 27 में गिरावट दर्ज की गयी। बजाज फाइनेंस में 4.06 फीसदी टूटने के साथ 6622 रुपये, बजाज फिनसर्व में 3.89 फीसदी के साथ 15,573.95 रुपये, इंडसइंड बैंक में 3.88 फीसदी के साथ 848.95 रुपये, एक्सिस बैंक में 3.85 फीसदी की तेजी के साथ 662.50 रुपये और टाटा स्टील में 3.85 फीसदी की गिरावट के साथ 1088.25 रुपये पर नुकसान हुआ। इसके अलावा  एशियाई शेयरों में आज शुरुआती कारोबार में गिरावट आई।

 

Post Comment

Comment List

Latest News