पनामा पेपर: ED में ऐश्वर्या राय से पूछताछ
एश्वर्या राय बच्चन दिल्ली के जामनगर हाउस स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में पेश हुई।
नई दिल्ली। पनामा पेपर लीक मामले में पूर्व विश्व सुंदरी और अभिनेत्री एश्वर्या राय बच्चन सोमावार को राजधानी के जामनगर हाउस स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में पेश हुई। उल्लेखनिय है कि ईडी ने बच्चन को पेश होने का नोटिस जारी किया था क्योंकि वह पहले दोबार भी इस तरह के नोटिस पर पेश नहीं हो पाई थी।
विदेशों के निवेश या धन संपदा रखने वाले 500 भारतीयों की इस सूची में बच्चन का भी नाम आया था। ईडी इस सूची में नाम वाले सभी लोगों को नोटिस जारी कर पूछताछ कर रहा है। इस सूची में बच्चन के ससुर अभिनेता अमिताभ बच्चन का भी नाम आया था। अभिनेता अभिषेक बच्चन की पत्नी एश्वर्या बच्चन को विदेशी विनिमय प्रबंधन कानून 1999 के तहत नोटिस जारी किया गया था। पनामा पेपर लीक मामले की विशेष जाँच दल (एसआईटी) जाँच कर रहा है जिसमें ईडी, आयकर विभाग और अन्य एजेंसियां शामिल है।
Comment List