नकली नोटों की गड्डी पर असली नोट लगा करता था सप्लाई, टटलूबाज पकड़ा
80 लाख रुपए नकली नोट से भरा कट्टा बरामद
जयपुर। नकली नोटों की गड्डियों पर असली नोट लगाकर बाजार में सप्लाई करने वाले टटलूबाज खेमचंद बुनकर निवासी आमेर को जयसिंहपुराखोर पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से करीब 80 लाख नकली रुपयों से भरा कट्टा बरामद किये है। थाना प्रभारी सत्यपाल यादव ने बताया कि आरोपी बाइक पर रुपयों से भरा कट्टा लेकर इलाके से जा रहा था। संदिग्ध लगने पर पुलिस की टीम ने कट्टे की तलाशी ली तो उसके पास बच्चों के मनोरंजन बैंक लिखे हुए करीब 80 लाख नोट मिले। आरोपी से पूछताछ में बताया कि वह नकली नोटों की गड्डियां बनाकर उन पर ऊपर-नीचे 500-500 रुपए के असली नोट लगा देता है। इसके बाद पारदर्शी पॉलीथीन में इन्हें पैक कर टेप लगा देता है और बाजार में सप्लाई करता है।
छह लाख के नकली नोटों को बेचता है दो लाख में
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी से छह लाख रुपए के नकली नोटों की गड्डी दो लाख रुपए में बेचता है। लालच में आकर लोग इससे यह रुपए खरीद लेते हैं। आरोपी पहले भी साल 2016 में आमेर में नकली नोटों के साथ गिरफ्तार हो चुका है। उसे समय आरोपी नकली नोट मालदा पश्चिम बंगाल से लाया था।
Comment List