शेयर बाजार में जारी गिरावट पर लगा ब्रेक, लौटी तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में

शेयर बाजार में जारी गिरावट पर लगा ब्रेक, लौटी तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में

वैश्विक स्तर पर अधिकांश बड़े सूचकांक हरे निशान में रहा।

मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर हुयी चौतरफा लिवाली के बल पर शेयर बाजार में जारी गिरावट पर मंगलवार को ब्रेक लग गया और इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में पहुंचने में सफल रहे। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 497 अंक बढ़कर 56319.01 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 156.65 अंक उठकर 16770.85 अंक पर रहा। इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 1.43 प्रतिशत बढ़कर 24041.78 अंक पर और स्मॉलकैप 1.29 प्रतिशत चढ़कर 27869.12 अंक पर रहा।

बीएसई के सभी समूह बढ़त में रहा जिसमें धातु में सबसे अधिक 2.99 प्रतिशत और सबसे कम वित्त में 0.48 प्रतिशत शामिल है। बीएसई में कुल 3431 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 2281 में तेजी रही जबकि 1036 गिरावट में रहे और 114 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

वैश्विक स्तर पर अधिकांश बड़े सूचकांक हरे निशान में रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.79 प्रतिशत, जर्मनी का डेक्स 0.63 प्रतिशत, जापान का निक्केई 2.08 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 1.0 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.88 प्रतिशत की बढ़त में रहा। बीएसई का सेंसेक्स करीब 500 अंकों की बढ़त के साथ 56 हजार अंक के स्तर के पार 56320.02 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह लिवाली के बल पर 56900.79 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा लेकिन अंतिम सत्र में हुयी मुनाफावसूली से यह 56047.22 अंक के निचले स्तर तक उतरा। अंत में यह पिछले दिवस के 55822.01 अंक की तुलना में 0.89 प्रतिशत अर्थात 497 अंक बढ़कर 56319.01 अंक पर रहा।

एनएसई का निफ्टी करीब 160 अंकों की बढ़त के साथ 16773.15 अंक पर खुला। लिवाली के बल पर यह 16939.40 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा और बिकवाली के दबाव में यह 16688.25 अंक के निचले स्तर तक उतरा। अंत में यह पिछले दिवस के 16614.20 अंक की तुलना में 0.94 प्रतिशत अर्थात 156.65 अंक चढ़कर 16770.85 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल कंपनियों में से 39 हरे निशान में और 11 लाल निशान में रही। सेंसेक्स में बढ़त में रहने वालों में एचसीएलटेक 3.91 प्रतिशत, टाटा स्टील 2.98 प्रतिशत, टेक मङ्क्षहद्रा 2.29 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 2.24 प्रतिशत, टाइटन 2.14 प्रतिशत, सन फार्मा नेस्ले इंडिया 1.77 प्रतिशत, एल टी 1.61 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.45 प्रतिशत, रिलायंस 1.44 प्रतिशत, इंड्सइंड बैंक 1.44 प्रतिशत, टीसीएस 1.44 प्रतिशत, एयरटेल 1.34 प्रतिशत, डॉ रेड्डीज 1.31 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 1.10 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 0.94 प्रतिशत, बजाज ऑटो 0.91 प्रतिशत, इंफोसिस 0.77 प्रतिशत, हिन्दुस्तान यूनिलीवर 0.23 प्रतिशत, आईटीसी 0.12 प्रतिशत, एनटीपीसी 0.12 प्रतिशत, मारूति 0.07 प्रतिशत और बजाज फिनसर्व 0.01 प्रतिशत शामिल है।  गिरावट में रहने वालों में पावरग्रिड 1.50 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 1.31 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 0.82 प्रतिशत, स्टेट बैंकम 0.75 प्रतिशत, मङ्क्षहद्रा 0.58 प्रतिशत, कोटक बैंक 0.29 प्रतिशत और एचडीएफसी 0.19 प्रतिशत शामिल है।  

Post Comment

Comment List

Latest News

 आरक्षण की मांग को लेकर लिगांयत समुदाय का प्रदर्शन हुआ हिंसक , पुलिस ने किया लाठीचार्ज आरक्षण की मांग को लेकर लिगांयत समुदाय का प्रदर्शन हुआ हिंसक , पुलिस ने किया लाठीचार्ज
कर्नाटक में पंचमसाली लिगांयत समुदाय का उच्च आरक्षण की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया, जिसके परिणामस्वरूप सुवर्ण...
भजनलाल शर्मा के काफिले में घुसी अन्य कार, हादसे में 3 गाड़ियां क्षतिग्रस्त 
फिल्म देवरा पार्ट 1 ने तोड़ा रिकॉर्ड, नेटफ्लिक्स पर वर्ष की दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली दक्षिण भारतीय फिल्म
25 हजार का ईनामी आरोपी गिरफ्तार, 2 युवकों का अपहरण और एक की कर दी थी हत्या
पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से त्रस्त इंजीनियर ने दी जान, वीडियो में कहा- आरोपी बरी हो जाएं तो गटर में वहा देना मेरी अस्थियां
ट्रैफिक ब्लॉक कार्य स्थगित, रेल यातायात सुचारू
राइजिंग राजस्थान समाप्त, डीएलबी का तैयार नहीं हो सका लैंड बैंक