एसएमएम अस्पताल के तीन डॉक्टरों के खिलाफ केस दर्ज

एसएमएम अस्पताल के तीन डॉक्टरों के खिलाफ केस दर्ज

महिला डॉक्टर ने छेड़छाड़ और अभ्रद व्यवहार करने का मामला : पुलिस ने पीड़ित डॉक्टर को बयान देने बुलाया

 जयपुर। एसएमएम अस्पताल की सीनियर महिला डॉक्टर के साथ छेड़छाड़ और अभ्रद व्यवहार करने के आरोप में सोमवार को एसएमएस थाने में महिला समेत तीन डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने पीड़ित डॉक्टर को बयानों के लिए बुलाया है।  थाना प्रभारी नवरत्न धोलिया ने बताया कि पीड़ित महिला डॉक्टर एसएमएस अस्पताल में वरिष्ठ आचार्य के पद पर कार्यरत है। उन्होंने रिपोर्ट में आरोप लगाए है कि पिछले कुछ समय से उनके साथ काम करने वाले डॉ. लोकेन्द्र शर्मा, डॉ. अनिल भंडारी और डॉ. मोनिका जैन उससे अभ्रद व्यवहार कर रहे हैं। डॉ. लोकेन्द्र शर्मा समय-समय पर किसी न किसी बहाने से उनके साथ छेड़छाड़ करते रहते हैं। वे विभाग में गलत और अभ्रद इशारे करते हुए निजी जीवन के बारे में अभ्रद टिप्पणियां करते रहे हैं। ये हरकतें पिछले छह महीने से लगातार हो रही है। डॉ. मोनिका जैन भी पीड़िता के साथ वैमनस्यता का भाव रखती है और समय-समय पर नीचा दिखाने का प्रयास करती है, डॉ. अनिल भंडारी जैन के अंडर पीजी कर रहे है। वह भी अभ्रद इशारे कर परेशान करते है। इन तीनों के खिलाफ पीड़िता ने 15 दिसंबर को महिला आयोग में शिकायत की थी। यह शिकायत देने के बाद तो इन तीनों ने विभाग में बेहद बदतमिजी करना शुरू कर दी। इसकी शिकायत उप प्रधानाचार्य को व्यक्तिश: की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

इनका कहना है...
हम पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं। इस महिला डॉक्टर का मेरे जूनियर डॉ. अनिल भंडारी के साथ विवाद हुआ था और मैं उसे सुलझाने की कोशिश रहा था, लेकिन मुझ सहित डॉ. अनिल और डॉ. मोनिका जैन के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज करा दी गई। जबकि कुछ दिन पहले डॉ. अनिल ने इसी महिला डॉक्टर के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना और अभद्र व्यवहार की शिकायत कॉलेज प्रशासन को की थी, जिस पर ग्रिवांस कमेटी भी बनाई गई थी। साथ ही एसएमएस थाने में भी महिला डॉक्टर और उनके पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। -डॉ. लोकेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ आचार्य

Post Comment

Comment List

Latest News

कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का पार्टी का था फैसला : आजाद कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का पार्टी का था फैसला : आजाद
संसद का चुनाव नहीं लड़ने का फैसला पार्टी ने लिया है। उन्होंने कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ने के लिए...
इस बार मोदी की बेव नहीं, विकास के मुद्दों पर राजनीति नहीं केवल चुनाव हो : पायलट
राजस्थान में सभी 25 लोकसभा सीट जीतेगी भाजपा : पूनिया
पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, बचे 5 जापानी नागरिक
निर्वाचन विभाग की नहीं मिली वोटर पर्ची, बूथ पर मतदान कर्मियों से उलझे लोग
बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा, भाजपा-तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच पथराव 
अर्विक बैराठी ने लोगों को वोटिंग के लिए किया प्रोत्साहित