NTAGI की कोविशील्ड के 2 डोज में गैप बढ़ाने की सिफारिश, कहा- दोनों खुराक में रखा जाए 12-16 हफ्ते का अंतर
देश में टीकाकरण को लेकर सलाह देने वाली राष्ट्रीय तकनीकी सलाहाकर समूह (एनटीएजीआई) ने कई सिफारिशें की हैं। एनटीएजीआई का कहना है कि कोविशील्ड वैक्सीन की दो खुराक के बीच के अंतर को बढ़ाकर 12 से 16 सप्ताह कर दिया जाए। फिलहाल 6 से 8 हफ्ते के अंतराल में कोविशील्ड के दो डोज लगाए जा रहे हैं। पैनल ने साफ किया कि कोवैक्सीन के मामले में किसी भी तरह के बदलाव की सिफारिश नहीं की गई है।
नई दिल्ली। देश में टीकाकरण को लेकर सलाह देने वाली राष्ट्रीय तकनीकी सलाहाकर समूह (एनटीएजीआई) ने कई सिफारिशें की हैं। एनटीएजीआई का कहना है कि कोविशील्ड वैक्सीन की दो खुराक के बीच के अंतर को बढ़ाकर 12 से 16 सप्ताह कर दिया जाए। फिलहाल 6 से 8 हफ्ते के अंतराल में कोविशील्ड के दो डोज लगाए जा रहे हैं। पैनल ने साफ किया कि कोवैक्सीन के मामले में किसी भी तरह के बदलाव की सिफारिश नहीं की गई है। इसके साथ ही एनटीएजीआई ने यह भी कहा है कि संक्रमितों को रिकवरी के 6 महीने बाद तक कोरोना टीकाकरण से बचना चाहिए। एनटीएजीआई की सिफारिशों को अब राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह के पास भेजा जाएगा।
एनटीएजीआई ने यह भी सुझाव दिया है कि गर्भवती महिलाओं को किसी भी कोरोना वैक्सीन लेने का विकल्प दिया जा सकता है और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को किसी भी समय टीका लगाया जा सकता है। एनटीएजीआई की सिफारिश से पहले डॉक्टरों ने कोरोना संक्रमितों को रिकवरी के 3 महीने बाद वैक्सीन लगवाने का सुझाव दिया है। सीडीसी यूएस की गाइडलाइन में भी कोरोना से रिकवरी के 90 दिन के बाद वैक्सीन लगवाने की सलाह दी गई है, जिसमें अभी कोई बदलाव नहीं किया गया है।
दरअसल, एक नई स्टडी में दावा किया गया है कि अगर कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज देरी से दी जाए तो इससे कोविड-19 संक्रमण की वजह से मौतें कम होंगी। ये बात 65 साल से कम उम्र के लोगों के लिए कही गई है। हालांकि इसमें ये भी कहा गया है कि अगर परिस्थितियां अनुकूल हुईं तभी ये काम किया जा सकता है, क्योंकि ये एक संभावना मात्र है।
एक बार पहले भी बढ़ा चुके अंतराल
इससे पहले केंद्र सरकार ने कोविशील्ड वैक्सीन के दो डोज के बीच का समय पहले से दो हफ्ते ज्यादा कर दिया था। शुरुआत में कोविशील्ड के दोनों डोज के बीच 4 से 6 हफ्ते यानी 28 से 42 दिन का अंतर रखा जाता था। इसके बाद इसे बढ़ाते हुए 6 से 8 हफ्ते यानी 42 से 56 दिन कर दिया गया था। नया नियम सिर्फ कोविशील्ड वैक्सीन पर लागू हुआ था।
Comment List