राजपूतनीति की हुंकार

राजपूतनीति की हुंकार

क्षत्रिय युवक संघ का हीरक जयंती समारोह : गुलाबीनगर की धरा पर छा गया केसरिया रंग

जयपुर। जयपुर में बुधवार को सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन कॉलेज परिसर में क्षत्रिय युवक संघ की स्थापना के 75 साल पूरे होने पर हीरक जयंती समारोह था, जिसमें देशभर के राजपूतों का जनसैलाब उमड़ा। इसमें क्षत्रिय ही नहीं क्षत्राणियां भी जुटी। पहली बार किसी कार्यक्रम में आने के लिए पूरी ट्रेन भी बुक कराई गई। जैसलमेर से 24 कोच की ट्रेन भरकर समारोह में हिस्सा लेने आई। राजपूत समाज ने यहां अनुशासन-एकजुटता का संदेश तो दिया, लेकिन समाज की राजनीति में पिछड़ने और राजनीतिक नेतृत्व में आई कमी की बैचेनी भी मंच पर एक साथ दिखे राजनेताओं और समाज की आवाज को बुलंद करने में लगे लोगों के अप्रत्यक्ष संबोधन में दिखी। हालांकि मंच से सभी वर्गों को साथ लेकर आगे चलने को लेकर बात की गई। लेकिन राजनीतिक दलों को राजपूत समाज की ताकत और उन्हें कमत्तर नहीं आंकने का एक बैनर तले आने का एहसास कराने का संदेश भी साफतौर पर गया है।

क्षत्रिय युवक संघ की हीरक जयंती में देशभर से आए क्षत्रिय-क्षत्राणियां, जैसलमेर से पूरी ट्रेन भरकर आई
राजनीति में पिछड़ने की बैचेनी दिखी, तेवर-ताकत का एहसास और एकजुटता-अनुशासन से आगे बढ़ने का दिया संदेश 

भवानी निकेतन में बुधवार को हुए क्षत्रिय युवक संघ के हीरक जयंती समारोह में संरक्षक भगवान सिंह रोलसाहबसर ने कहा कि तनसिंहजी को जो पीड़ा हुई वह प्राणी मात्र के कल्याण के लिए हुआ। उन्होंने कहा कि मुझे संरक्षक का दायित्व दिया है, लेकिन हमारा संरक्षक ईश्वर है। यह भरा हुआ विशाल प्रांगण ऐसे लग रहा है कि जैसे केसरिया सागर की तरह से लहरा रहा है।  क्षत्रिय युवक संघ की पहचान राजपूत समाज में अनुशासन की रही है। वहीं कार्यक्रम में दिखा भी। समारोह में पुरूष केसरिया बाना, सफेद शर्ट और काली पेंट पहनकर आए। वहीं महिलाएं राजपूती परम्परागत पीली साड़ियां, लहंगे पहनकर आई। बड़ी संख्या के चलते समारोह स्थल केसरिया और पीले रंग में रंगा दिखा। हेलिकॉप्टर से समारोह में फूलों की बारिश भी की गई।

केसरिया-पीले रंग के वस्त्रों में रंगा दिखा समारोह स्थल
कार्यक्रम की कमान क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक भगवान सिंह रोलसाहबसर, संघ प्रमुख लक्ष्मण सिंह, महावीर सिंह सरवड़ी के हाथ थीं। उनके नेतृत्व में प्रदेश के हर दल के राजपूत नेता जुटे। इनमें केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, प्रदेश सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, भंवर सिंह भाटी, पूर्व मंत्री पुष्पेन्द्र सिंह, गजेन्द्र सिंह खींवसर, नरपत सिंह राजवी, राजपाल सिंह शेखावत, पूर्व राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर, विहिप के नरपत सिंह शेखावत, भंवर सिंह पलाड़ा सहित कई विधायक, पूर्व विधायक, राजपूत नेता थे। सीएम अशोक गहलोत, पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे के शुभकामना संदेश भी पहुंचे। इसके अलावा समाज के इतर अन्य मंत्री महेश जोशी, सांसद रामचरण बोहरा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया सहित कई बड़े नेता भी कार्यक्रम में आए।

ड्रोन कैमरे से समारोह की शूटिंग

समारोह का लाइव क्षत्रिय युवक संघ के फेसबुक पेज और यूटयूब पर भी समाज के लोगों ने देखा। ड्रोन कैमरे से समारोह की शूटिंग हुई। लोगों ने केसरिया साफे पहनकर अपने परिवारों के साथ सेल्फी ली। इसके साथ ही परिसर के बाहर लोगों ने अपने-अपने घरों और लो फ्लोर बस पर बनाए गए कॉरिडोर के ऊपर से समारोह को देखा। इस दौरान परिसर के बाहर यातायात को मौजूद पुलिस के अधिकारियों ने कंट्रोल किया।

हम केवल और केवल संगठन के लिए, क्षत्रिय जाति के कल्याण-उत्थान के लिए, तनसिंहजी के संदेश को आगे बढ़ाने के लिए काम करते हुए आगे बढ़े। संघ के पूर्वजों के संस्कारों को फिर से स्थापित करें। तनसिंह जी का मार्ग समाज में नई चेतना जागरण का काम करेगा। - गजेन्द्र सिंह शेखावत, केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री

आज देश में लोकतंत्र है और लोकतंत्र में राजा का जनमत पेटी से होता है। समाज में पहले राजनीतिक चेतना नहीं थी, लेकिन अब समाज जाग रहा है। लोकतंत्र के लिए राजपूतों ने अपनी रियासतें त्याग दी थी। जब मैं एक साजिश के तहत जेल गया था तो संघ और प्रताप फाउंडेशन मेरे साथ खड़ा था। एकजुटता-अनुशासन सफलता के मंत्र हैं।- राजेन्द्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष

क्षत्रिय वही कहलाता है जो दलित, पिछड़े को बचाने के लिए लड़ने-मरने की ताकत रखता हो, जो भेदभाव नहीं करता हो। केन्द्र ईडब्ल्यूएस आरक्षण में आठ लाख की गारंटी खत्म करें। संघ हर गरीब के कल्याण-उत्थान का संदेश देता है। - प्रताप सिंह खाचरियावास, खाद्य मंत्री, राजस्थान

संघ ने समाज को जोड़ा है। समाज के मुद्दों पर सरकार से सार्थक संवाद करता है। आरक्षण जैसे अहम मुद्दें पर संघ ने समाज के लिए राजनीतिक पार्टियों से प्रभावी और संवैधानिक संवाद किया है। - धर्मेन्द राठौड़, वरिष्ठ नेता, कांग्रेस

सीकर रोड पर रही जाम की स्थिति
हीरक जयंती समारोह के दौरान सीकर रोड, चौमूं पुलिया, झोटवाड़ा रोड, खातीपुरा रोड, कालवाड़ रोड, मुरलीपुरा सहित आसपास के इलाके में जाम की स्थित रही। समारोह में प्रदेशभर के अलग-अलग जिलों से लाखों की संख्या में लोग शामिल हुए थे। भीड़ को देखते हुए पुलिस और समारोह प्रबंधन समिति ने पुख्ता इंतजाम कर रखे थे। प्रबंधन समिति की तरफ  से लगे वॉलंटियर ने चिन्हित प्वाइंट पर तैनात रहकर बाहर से आने वाले लोगों को रास्ता समझाकर समारोह तक पहुंचाया। इस कारण किसी भी जगह पर जाम लंबा नहीं चला। यातायात के भारी दबाव के कारण ही इन मार्गों पर वाहनों की गति धीमी होने से हल्का जाम रहा था।

Read More 27 से पड़ोसी राज्यों में चुनाव प्रचार का जिम्मा संभालेंगे मुख्यमंत्री भजनलाल 

 

Read More दूसरे फेज में निष्क्रिय रहे कांग्रेसियों की रिपोर्ट मांगी, शहरी क्षेत्रों में प्रचार पर बढाया जोर

Post Comment

Comment List

Latest News

सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप
कांग्रेस ने आरक्षण कोटा पिछड़े वर्गों और दलितों से मुसलमानों को स्थानांतरित कर दिया है, एक झूठ है। उन्होंने प्रधानमंत्री...
लोकसभा चुनाव की राजस्थान में भजनलाल शर्मा ने संभाली कमान, किए धुआंधार दौरे 
रोड़वेज अधिकारियों को अब समय से पहुंचना होगा कार्यालय, लगाई बायोमेट्रिक मशीन
अखिलेश ने कन्नौज से भरा पर्चा, चुनावी जंग हुई दिलचस्प
एक समाज के प्रत्याशियों वाली सीटों पर अन्य बाहुल्य जातियों के भरोसे मिलेगी जीत
बाल वाहिनी अब होंगी और अधिक सुरक्षित
पुलिया का काम सात माह से अटका पड़ा, बढ़ी दिक्कतें