जमता, ठिठुरता राजस्थान

आधा दर्जन से अधिक शहरों में तापमान शून्य से नीचे

जमता, ठिठुरता राजस्थान

माउण्ट आबू में बीती रात का पारा माइनस सात डिग्री से थोड़ा घटकर माइनस 6 डिग्री दर्ज हुआ। जोबनेर में रात का तापमान माइनस 4.2, फतेहपुर शेखावाटी में माइनस 3.7, सीकर माइनस 2.0, चूरू, करौली माइनस 1.4, अलवर और भीलवाड़ा में शून्य डिग्री रात का तापमान दर्ज होने से सर्दी का सितम रहा और पानी बर्फ में तब्दील हो गया। 

जयपुर। राज्य के आधा दर्जन से अधिक शहरों में रात का तापमान शून्य डिग्री से कम रहने से खेतों में बर्फ की चादर बिछ गई और मटकों में रखा पानी बर्फ में तब्दील हो गया। शीतलहर से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त रहा, लोग सर्दी से बचने की जुगत करते रहे। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में रात का तापमान चार डिग्री से नीचे बना हुआ है, इससे खेतों में पाला गिरने के साथ ही सर्दी अपने चरम पर है। 

माउण्ट आबू में बीती रात का पारा माइनस सात डिग्री से थोड़ा घटकर माइनस 6 डिग्री दर्ज हुआ। जोबनेर में रात का तापमान माइनस 4.2, फतेहपुर शेखावाटी में माइनस 3.7, सीकर माइनस 2.0, चूरू, करौली माइनस 1.4, अलवर और भीलवाड़ा में शून्य डिग्री रात का तापमान दर्ज होने से सर्दी का सितम रहा और पानी बर्फ में तब्दील हो गया। 

जयपुर में दिन का तापमान 17.8 से बढ़कर 19.8 और रात का तापमान 5.6 से गिरकर 4.7 डिग्री दर्ज हुआ। मौसम विभाग के अनुसार 19 जनवरी से तापमान में बदलाव आएगा और तापमान में बढ़ोतरी होने से सर्दी से राहत मिलेगी। प्रदेश के कुछेक हिस्सों में रात में कोहरा और धुंध का असर भी बना रहा। 

Tags: freezing

Post Comment

Comment List

Latest News

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था, पुलिस के 85 हजार अधिकारी-जवान सम्भालेंगे जिम्मा : साहू  लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था, पुलिस के 85 हजार अधिकारी-जवान सम्भालेंगे जिम्मा : साहू 
राजस्थान पुलिस करीब 85 हजार अधिकारी एवं जवानों के अलावा केन्द्रीय सशस्त्र बल और विशेष सशस्त्र बल की 175 कम्पनियाँ,...
इंडिया समूह का घोषणा पत्र देखकर हताश हो रही है भाजपा : महबूबा
लोगों को डराने के लिए खरीदे हथियार, 2 बदमाश गिरफ्तार
चांदी 1100 रुपए और शुद्ध सोना 800 रुपए महंगा
बेहतर कल के लिए सुदृढ ढांचे में निवेश की है जरुरत : मोदी
फोन टेपिंग विवाद में लोकेश शर्मा ने किया खुलासा, मुझे अशोक गहलोत ने उपलब्ध कराई थी रिकॉर्डिंग
आरबीआई ने कोटक महिंद्रा बैंक पर नए ग्राहक बनाने पर लगाई रोक