मावठ से चला प्रदेश में बारिश का दौर, 29 तारीख को मौसम होगा साफ

मावठ से चला प्रदेश में बारिश का दौर, 29 तारीख को मौसम होगा साफ

कोहरे एवं सर्द हवाओं से जनजीवन प्रभावित हुआ।

जयपुर। राजधानी जयपुर सहित राज्य के कई इलाकों में बीते 24 घंटे में बारिश दर्ज की गई। कोहरे एवं सर्द हवाओं से जनजीवन प्रभावित हुआ।


मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में जयपुर, अजमेर, अलवर, सीकर और नागौर सहित अनेक जिलों में बारिश हुई। इस दौरान राजधानी जयपुर में 4.9 मिमी, अलवर में 3.2 मिमी., संगरिया में 2.0 मिमी., नागौर में 2.0 मिमी., बीकानेर में 1.8 मिमी., अजमेर में 1.6 मिमी., सीकर में 1.0 मिमी., चुरू में 0.4 मिमी. बारिश दर्ज की गई। गंगानगर, करौली और पिलानी आदि इलाकों में भी बूंदा-बांदी हुई।


 इसके साथ ही सर्द हवाएं चलने से आम जनजीवन और धुंध छाने से आवागमन प्रभावित हुआ। राज्य में रात का न्यूनतम तापमान संगरिया में 8.5 डिग्री सेल्सियस और गंगानगर 9.3 डिग्री सेल्सियस किया गया। मौसम व के निर्देशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार 27 दिसंबर को जोधपुर, अजमेर, जयपुर तथा कोटा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की सम्भावना है। जबकि 28 दिसंबर  को जोधपुर, अजमेर, बीकानेर, जयपुर, कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों में भी कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है। जबकि 29 दिसंबर से राज्य में मौसम शुष्क रहेगा। साथ ही आगामी तीन दिनों तक राज्य में कहीं-कहीं घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

Post Comment

Comment List

Latest News

वोट बैंक के लिए आस्था को खारिज कर रहा है इंडिया गठबंधन : मोदी वोट बैंक के लिए आस्था को खारिज कर रहा है इंडिया गठबंधन : मोदी
समुद्र में पूजा करने योग्य कुछ है ही नहीं। हमारी हजारों वर्षों से चली आ रही आस्था और भक्ति को...
भजनलाल शर्मा ने मतदान केन्द्र पर डाला वोट, पोलिंग कांउटर पर कार्यकर्ताओं से की चर्चा
इजरायल ने ईरान पर किया मिसाइल हमला, शहरों में उड़ानें निलंबित 
रामगढ़ टाइगर रिजर्व के बफर में सरेआम बनी 2 किमी सड़क, अधिकारियों को होश तक नहीं
मणिपुर में फायरिंग के कारण मतदान बाधित, ईवीएम की नष्ट
सुरक्षा व्यवस्था : 5 राज्यों की सीमाओं पर बनाई 225 चैक पोस्ट
भाजपा के बूथ पर प्रत्याशी के बैनर तक नहीं, मोदी के नाम पर मांग रहे वोट