किरोड़ी का धरना, सरकार से वार्ता में नहीं बनी बात

किरोड़ीलाल मीणा का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा

किरोड़ी का धरना, सरकार से वार्ता में नहीं बनी बात

सरकार की ओर से वार्ता के लिए गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव, पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी गए। राठौड़ भी वार्ता में मौजूद रहे, लेकिन बात नहीं बनी।

ब्यूरो/नवज्योति,जयपुर। पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जांच कराने, राजस्थान की नौकरियों में प्रदेश के युवाओं के लिए 90 फीसदी आरक्षण लागू करने सहित अन्य मांगों को लेकर आगरा रोड पर भाजपा राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। मंगलवार को उनसे मिलने उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, विधायक रामलाल शर्मा और जयपुर आए केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान भी पहुंचे। धरने में उनके साथ बैठे भी। 

सरकार की ओर से वार्ता के लिए गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव, पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी गए। राठौड़ भी वार्ता में मौजूद रहे, लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद किरोड़ी धरनास्थल आ गए। राजेन्द्र यादव ने उन्हें यहां आकर भी मनाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। धरना देर रात तक जारी था। 

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News