जयपुर: तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, पुलिस कांस्टेबल और उसके दो दोस्तों की मौत
मानसरोवर इलाके में बदरवास तिराहे पर गुरुवार देर रात करीब दो बजे अपना बर्थडे मनाने कार से निकले एक पुलिस कांस्टेबल और उसके दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ्तार एक ट्रक ने कार को टक्कर मारी। इसके बाद ड्राइवर ट्रक को लेकर फरार हो गया। हादसे में कार चकनाचूर हो गई।
जयपुर। मानसरोवर इलाके में बदरवास तिराहे पर गुरुवार देर रात करीब दो बजे अपना बर्थडे मनाने कार से निकले एक पुलिस कांस्टेबल और उसके दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ्तार एक ट्रक ने कार को टक्कर मारी। इसके बाद ड्राइवर ट्रक को लेकर फरार हो गया। हादसे में कार चकनाचूर हो गई और उसमें मौजूद दोनों युवकों और युवती ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना थाना (दक्षिण) पुलिस मामले की जांच कर रही है। तीनों शवों का शुक्रवार को सवाई मान सिंह अस्पताल के मुर्दाघर में पोस्टमार्टम करवाया गया।
हादसे का शिकार पुलिस कांस्टेबल जगदीश चौधरी (33) मूलतः जयपुर जिले के फागी तहसील के रहने वाला था। वह जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के सोढाला थाने में तैनात था। वहीं, मृतका गायत्री उर्फ मीनू (30) सांगानेर सदर इलाके में वाटिका की रहने वाली थी। वह जगदीश की पारिवारिक मित्र थी। उसके परिजन भी जगदीश को जानते थे। वहीं, तीसरा निखिल शर्मा (24) सोडाला में पंचोली विहार कॉलोनी का रहने वाला था। वह विधि स्नातक छात्र था और हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करता था। मौके पर पहुंची पुलिस ने इन तीनों मृतकों की पहचान इनके पास मिली आईडी से की।
कांस्टेबल का बर्थडे मनाने निकले थे
पुलिस कांस्टेबल जगदीश चौधरी का 13 मई को बर्थडे था। वह अपने दोस्त निखिल के साथ गुरुवार रात को कार लेकर रवाना हुआ था। जानकारी के अनुसार रात करीब 9 बजे जगदीश व निखिल गायत्री के घर गए थे और बर्थडे मनाने की बात कहकर गायत्री को साथ लेकर कार से निकले थे। इसके बाद शुक्रवार तड़के मीनू की हादसे में मौत की खबर आई। पुलिस मौके पर पहुंची तब घटना का पता चला।
Comment List