वासुदेव देवनानी का राज्य सरकार पर निशाना, कहा- कोरोना कुप्रबंधन के कारण पूरे प्रदेश में मरीज परेशान
पूर्व शिक्षा मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता वासुदेव देवनानी ने शनिवार को एक बार फिर राज्य सरकार पर कोरोना कुप्रबंधन का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र से भेजे गए संसाधन और राज्य के अपने संसाधन का पूरा उपयोग नहीं हो रहा है, जिससे अजमेर ही नहीं पूरे प्रदेश में मरीज परेशान हैं।
अजमेर। पूर्व शिक्षा मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता वासुदेव देवनानी ने शनिवार को एक बार फिर राज्य सरकार पर कोरोना कुप्रबंधन का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र से भेजे गए संसाधन और राज्य के अपने संसाधन का पूरा उपयोग नहीं हो रहा है, जिससे अजमेर ही नहीं पूरे प्रदेश में मरीज परेशान हैं। देवनानी ने स्थानीय ज्ञान विहार क्षेत्र में भारतीय जैन संगठन (बीजेएस) संस्थान की ओर से उपलब्ध कराए गए 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का शुभारंभ करने के दौरान कहा कि यह एक सुखद विषय है कि सामाजिक संगठन जनहित में मरीजों के उपयोग के लिए अपनी ओर से संसाधन सुलभ करा रहे है। इस मौके पर महापौर बृजलता हाडा और उपमहापौर नीरज जैन भी उपस्थित रहे।
बीजेएस के अध्यक्ष राकेश बरमेचा ने बताया कि इन बीस ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को विभिन्न अस्पतालों में मरीजों के लिए दिया जा रहा है। इसी तरह ग्रुपफील्ड असेट मैनेजमेंट इंक लंदन के मैनेजिंग पार्टनर अजमेर मूल के अंकुर गुप्ता ने भी स्थानीय मित्तल हॉस्पिटल को 4 हाई कैपेसिटी के ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए है। अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी संतोष गुप्ता ने बताया कि अंकुर हॉस्पिटल में ही कार्यरत वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अंजु गुप्ता के पुत्र है और उन्हीं की प्रेरणा से कोविड पीड़ितों के लिए हाई कैपेसिटी वाले ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए हैं।
Comment List