कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 100 रुपये सस्ता, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत कब होगी कम

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 100 रुपये सस्ता, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत कब होगी कम

घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बदलाव नहीं किया गया है।

नई दिल्ली। नव वर्ष की शुरुआत वाणिज्यिक दर पर रसोईं गैस इस्तेमला करने वाले होटल-रेस्त्रां जैसे उपभोक्ताओं के लिये खुशखबरी से हुई है। गैस कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 की कटौती कर नये साल का तोहफा दिया है। इस कटौती के बाद लोगों को खासकर होटल कारोबारियों को बचत होगी। गत दिसंबर महीने में इंडियन ऑयल ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 100 रुपये की वृद्धि की थी। घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बदलाव नहीं किया गया है। घरेलू सिलेंडर के दामों में पिछले साल अक्टूबर महीने में आखिरी बार बदलाव किया गया था। कामर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती के बाद राजधानी में 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर अब 2001 रुपया में , कोलकाता में 2077 और मुंबई में 1951 रुपये का हो गया है।

Post Comment

Comment List

Latest News