रणथम्भौर : रोमांच और दहशत का पर्याय बन रही सुल्ताना

रणथम्भौर : रोमांच और दहशत का पर्याय बन रही सुल्ताना

बाघिन टी-107 पलटकर आई तो पर्यटकों की बंध गई घिग्गी

सवाई माधोपुर। रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन नंबर एक में सिंहद्वार के आसपास भ्रमण के दौरान बाघिन टी-107 यानि सुल्ताना पर्यटकों से भरी दो जिप्सियों के पीछे भागी जिसके बाद बैक गियर में जिप्सी को लेकर चालकों ने पर्यटकों को सुरक्षित किया। जानकारी के अनुसार सुबह की पारी में जोन एक में सिंहद्वार के पास भ्रमण के दौरान बाघिन सुल्ताना नजर आई। बाघिन को देखने के लिए मौके पर पर्यटन वाहनों का जमावड़ा लग गया। अचानक बाघिन उत्तेजित हो उठी और दो जिप्सियों के पीछे भागने लगी। ऐसे में जिप्सी चालकों ने करीब तीस मीटर तक बैक गियर में जिप्सी को दौड़ाकर बाघिन से दूर किया और पर्यटकों को सुरक्षित किया।


पर्यटकों की अटकी सांसे: बाघिन को एक दम अपनी ओर आते देख दोनों जिप्सियों में सवार पर्यटकों की सांसे एक बार को थम सी गई। बाघिन के रूकने के बाद जिप्सियों में सवार पर्यटकों के जान में जान आई। पूर्व में भी इसी बाघिन ने कैंटर के साथ-साथ दौड़ लगाई थी और एक बार जिप्सी के पीछे के हिस्से पर अपने पंजे टिका दिए थे। गत 24 नवम्बर को सुल्ताना ने बाइक पर गश्त कर रहे दो वनकर्मियों का भी कुछ दूर तक पीछा किया था। हालांकि इसके बाद वन विभाग की ओर से एहतियात के तौर पर जोन एक को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था।


इनका कहना है

रविवार सुबह की पारी के दौरान जोन एक में बाघिन ने कुछ दूर तक पर्यटन वाहन के साथ दौड़ लगाई थी। विभाग की ओर से बाघिन की मॉनिटरिंग कराई जा रही है। -टीकमचंद वर्मा, सीसीएफ, रणथम्भौर बाघ परियोजना

Post Comment

Comment List

Latest News

इराक में 11 आईएस आतंकवादियों को दी फांसी, अभी भी बड़े पैमाने पर छिपे  इराक में 11 आईएस आतंकवादियों को दी फांसी, अभी भी बड़े पैमाने पर छिपे 
सूत्रों ने कहा कि इराकी न्याय मंत्रालय की एक टीम ने इराकी राष्ट्रपति के अनुसमर्थन सहित सभी कानूनी प्रक्रियाओं को...
दूसरे फेज में निष्क्रिय रहे कांग्रेसियों की रिपोर्ट मांगी, शहरी क्षेत्रों में प्रचार पर बढाया जोर
जदयू नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या
ब्राजील में टक्कर के बाद वाहन में लगी आग, 4 लोगों की मौत
2nd Phase वाले लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक कार्मिक कर चुके हैं मतदान
तेलंगाना में बस से टकराई अनियंत्रित बाइक, 10 लोगों की मौत
प्रदूषण नियंत्रण जांच केंद्रों को लेकर परिवहन विभाग हुआ सख्त