देश में कोरोना के 1,41,986 नए मामले आए सामने

देश में कोरोना के 1,41,986 नए मामले आए सामने

देश में कोरोना वायरस महामारी का कहर बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान इस वायरस के एक लाख से अधिक सक्रिय मामले बढ़कर चार लाख 72 हजार 169 हो गये है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस महामारी का कहर बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान इस वायरस के एक लाख से अधिक सक्रिय मामले बढ़कर चार लाख 72 हजार 169 हो गये है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1,41,986 नए मामले सामने आए। संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 53 लाख 68 हजार 372 हो गयी है। नये मामलों में बढ़ोतरी के साथ सक्रिय मामले बढ़कर चार लाख 72 हजार 169 हो गये है। इसी अवधि में 285 और मरीजों की मौत होने के साथ मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर चार लाख 83 हजार 463 हो गया है।

40,895 मरीज स्वस्थ होने से इस महामारी से छुटकारा पाने वालों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 44 लाख 12 हजार 740 हो चुकी है। 15 लाख 29 हजार 948 कोविड परीक्षण किए गये है और 68 करोड़ 84 लाख 70 हजार 959 कोविड परीक्षण किया जा चुका है। भारत में सक्रिय मामलों की दर 1.34 और रिकवरी दर 97.30 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.37 फीसदी है। कोविड के ओमिक्रॉन वैरिएंट से 27 प्रदेशों में अब कर 3071 व्यक्ति संक्रमित मिले है, जिनमें  महाराष्ट्र में सर्वाधिक 876, दिल्ली में 513 और कर्नाटक  में 333 मामले हैं। ओमिक्रॉन के संक्रमण से 1203 व्यक्ति ठीक हो चुके है। सबसे अधिक सक्रिय मामले महाराष्ट्र में है, जहां में सक्रिय मामले 26,649 बढऩे से इनकी संख्या बढ़कर 145198 हो गयी है और इस अवधि में 20 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 141614 हो गया है। 14256 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 6547410 हो गयी है।
 

Post Comment

Comment List

Latest News