देश में रिकॉर्ड ऊंचाई पर तेल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 92.58 रुपए और डीजल 83.22 रुपए प्रति लीटर

देश में रिकॉर्ड ऊंचाई पर तेल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 92.58 रुपए और डीजल 83.22 रुपए प्रति लीटर

पेट्रोल-डीजल के दाम रविवार को एक बार फिर बढ़कर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल 24 पैसे तक और डीजल 29 पैसे तक महंगा हुआ। मुंबई में पेट्रोल 99 रुपए प्रति लीटर के करीब पहुंच गया है जबकि डीजल पहली बार 90 रुपए के पार निकल गया।

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दाम रविवार को एक बार फिर बढ़कर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल 24 पैसे तक और डीजल 29 पैसे तक महंगा हुआ। मुंबई में पेट्रोल 99 रुपए प्रति लीटर के करीब पहुंच गया है जबकि डीजल पहली बार 90 रुपए के पार निकल गया। अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 24 पैसे बढ़कर 92.58 रुपए और डीजल की कीमत 27 पैसे बढ़कर 83.22 रुपए प्रति लीटर हो गई। दिल्ली में इस महीने पेट्रोल 2.18 रुपए और डीजल 2.49 रुपए महंगा हो चुका है।

मुंबई और कोलकाता में पेट्रोल 23-23 पैसे महंगा हुआ, जिसके बाद एक लीटर पेट्रोल की कीमत मुंबई में 98.88 रुपए और कोलकाता में 92.67 रुपए हो गई, जबकि चेन्नई में पेट्रोल 22 पैसे महंगा होकर 94.31 रुपए प्रति लीटर हो गया। डीजल की कीमत मुंबई में 29 पैसे बढ़कर 90.40 रुपए, चेन्नई में 26 पैसे बढ़कर 88.07 रुपएऔर कोलकाता में 27 पैसे बढ़कर 86.06 रुपए प्रति लीटर हो गई। चारों महानगरों में दोनों जीवाश्म ईंधनों के दाम लगातार नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच रहे हैं। बता दें कि देश में पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह 6 बजे से नई कीमतें लागू की जाती हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

गडकरी के कटाक्ष के बाद रोडवेज प्रशासन ने की कार्रवाई, 3 अधिकारी निलंबित गडकरी के कटाक्ष के बाद रोडवेज प्रशासन ने की कार्रवाई, 3 अधिकारी निलंबित
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कटाक्ष के बाद राजस्थान रोडवेज प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जयपुर डिपो के तीन...
इजरायल ने सीरिया पर किये 480 हमले, रणनीतिक हथियार भंडार को बनाया निशाना
श्रीनगर एमएलए छात्रावास में लगी भीषण आग
सूने मकान से गैस सिलेंडर चोरी करने वाले 2 भाई गिरफ्तार
बुरे फंसे पूर्व आईएसआई चीफ फैज हामिद, कोर्ट मार्शल में आरोप तय
फ्रांस को लगा बड़ा झटका, चाड और सेनेगल ने सैन्य संबंध तोड़े
देवनानी की गाड़ी को बार-बार ओवर टेक कर, कट मारते और लहराते हुए वीडियो बनाने वाले युवकों पर मुकदमा दर्ज